
भिलाई – कोरोना वायरस से संक्रमण से रोकथाम हेतु भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 01 जुलाई को 46 केन्द्रों में कोवैक्सीन टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी केन्द्रों में 18 + एवं 45 + आयु वर्ग के नागरिकों को प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाये जायेंगें।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि कलेक्टर श्री डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने भिलाई के नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। इसके अन्तर्गत राज्य शासन द्वारा कोवैक्सीन टीका प्राप्त होने पर निगम क्षेत्र में 46 टीकाकरण केन्द्र बनाये गए है। इसमें पूर्व से संचालित 9 स्वास्थ्य केन्द्रोें में भी कोवैक्सीन टीकारण की सुविधा रहेगी।
ध्यान रखने योग्य बात है कि टीकाकरण हेतु पंजीकरण कराना आवश्यक है। केंद्रों की सूची नीचे दी गई है।