
डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं बैंकर वैभव रमण लाल (भापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन मे बढते महिला संबंधी अपराधो पर रोक लगाने के निर्देश प्राप्त हुए थे।
इसी क्रम मे प्रार्थिया द्वारा दिनांक 01.12.2022 को थाना मोहन नगर मे रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी खिलेश देशलहरे पिता मोती लाल देशलहरे निवासी वार्ड नं 01 सतनामी बस्ती कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग द्वारा प्रार्थिया के साथ कर्मचारी नगर मे हाथ बांह पकडकर छेडछाड कि गई आरोपी द्वारा प्रार्थिया को कई दिनो से पीछा कर परेशान किया जा रहा था जिसकी लिखित रिपोर्ट थाना मोहन नगर मे दर्ज करायी गई।
पुलिस द्वारा मामले मे अपराध क्रमांक 443/2022 धारा 354, 354, 354ख 354घ, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया साथ ही मोहन नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी खिलेश देशलहरे को चंद घण्टो मे गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी महिला प्रधान आरक्षक मोनिका गुप्ता क्रमांक 942 आरक्षक रितेश अग्निहोत्री, आरक्षक कांति शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
नाम- आरोपी खिलेश देशलहरे पिता मोती लाल देशलहरे निवासी वार्ड नं 01 सतनामी बस्ती कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे