छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस शाखा के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया

दुर्ग / पुष्पेन्द्र कुमार मीणा कलेक्टर व अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी एवं अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में एड्स दिवस के अवसर पर जूनियर रेडक्रास शाखा द्वारा एच.आई.व्ही./एडस् रोग के विषय में परिचर्चा कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालयों के जूनियर रेडक्रॉस के छात्र-छात्राओं हेतु निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शास.जे.आर.डी. उच्च. माध्य. विद्यालय दुर्ग के टैगोर हॉल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में जुनियर रेडक्रॉस के द्वारा आयोजित पैदल रैली को जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए एड्स जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए भ्रमण किये।

विश्व एड्स दिवस के अवसर में पुष्पेन्द्र कुमार मीणा कलेक्टर व अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी, डॉ. जे.पी. मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल, अमित घोष सहायक संचालक, तनवीर अकील सहायक जिला क्रीडा़ अधिकारी एवं डी.एस.पी. मणिशंकर चन्द्रा को आर.के साहू कार्यक्रम प्रभारी एवं वरिष्ठ काउंसलर श्रीमती सरिता अग्रवाल यूथ रेडक्रॉस के वालेण्टियर एवं काउंसलरों ने रेड रिबन लगाया।

कार्यक्रम में दुर्ग से जिले से लगभग 400 जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्राएं एवं प्रभारीगण सम्मिलित हुए । विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग से कांउसलर श्रीमती राजेश्वरी साहू, अभय ताम्रकर (एस.टी.आर.), श्रीमती भावनी सिन्हा, एवं श्रीमती लतीना उमरे के द्वारा एच.आई.व्ही./एड्स विषय पर छात्र-छात्राओं को एड्स रोग पर विस्तृत जानकारी, एड्स रोग फैलने के कारण, जागरूकता, नियंत्रण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

इस दौरान प्रशिक्षकों ने जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्राओं के द्वारा पूछे गये सवालांे का जवाब प्रशिक्षकों के द्वारा उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया गया। इसके साथ-साथ कार्यक्रम को संगीता नायर प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट जे.आर.डी., शास.उ.मा.वि. दुर्ग ने छात्र छात्राओं ने भी सम्बोधित किया।

उक्त कार्यक्रम में जूनियर रेडक्रास छात्र-छात्राओं हेतु निबंध, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें शास.आदर्श कन्या, शास. महात्मा गांधी उ.मा.वि.दुर्ग, स्वामी आत्मानंद शास.जे.आर.डी.उ.मा.वि. दुर्ग, महावीर जैन विद्यालय दुर्ग, नीरज विद्यालय दुर्ग, नेशनल विद्यालय दुर्ग, विश्वदीप विद्यालय दुर्ग, सरस्वती शिशु मंदिर दुर्ग, स्वामी आत्मानंद शास.उ.मा.वि.दीपक नगर,चन्द्रशेखर आजाद उ.मावि. दुर्ग, शास.उ.मा.वि. तकियापारा, दुर्ग पब्लिक दुर्ग, शिवाजी पब्लिक उ.मा.वि. दुर्ग, शास.उ.मा.वि तितुरडीह, सनसाईन उ.मा.वि. दुर्ग, तुलाराम आर्य क.उ.मा.वि. दुर्ग सम्मिलित हुए ।

7, 9 एवं 14 दिसंबर को प्रशासन तुंहर द्वार शिविर का आयोजन, जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर हिर्री, औंधी व कुथरेल में

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिले के आम जनता की समस्याओं के निवारण के लिए जनपद पंचायत धमधा, पाटन एवं दुर्ग के अंतर्गत 3 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपंद पंचायत धमधा के ग्राम हिर्री में 07 दिसंबर को, पाटन के ग्राम औंधी में 09 दिसंबर एवं दुर्ग के ग्राम कुथरेल में 14 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से ‘प्रशासन तुंहर द्वार’ नाम से शिविर आयोजित किया जाएगा। आवेदक अपनी समस्या लेकर निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

सीपेट में 3 माह के प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर

दुर्ग / अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के माध्यम से मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ एवं असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग कोर्स में 3 माह का प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने हेतु रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीपेट द्वारा निःशुल्क आवास एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पात्रता हेतु आवेदक जिले का मूल निवासी हो, आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 8वीं उत्तीर्ण हो, आधार कार्ड, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है। आवेदक 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन जमा कर सकते है।

इच्छुक आवेदक कार्यलय अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र औद्यौगिक क्षेत्र, जवाहर नगर गेट के पास धमधा रोड दुर्ग एवं जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिए करें सहयोग

दुर्ग / किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत ऐसे बालक जो सड़क किनारे भीख मांगते हैं और वही रहते पाए जाते हैं उनके देख-रेख, पुनर्वास एवं समाज में एवं एकीकरण किए जाने का प्रवाधान है। भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का पहचान कर संरक्षण प्रदान किया जाएगा एवं जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

नागरिकों से अपील किया गया है कि यदि कहीं कोई बच्चा भीख मांगते दिखे तो कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग के दूरभाष क्रमांक 0788-2213363 पर जानकारी दे सकते हैं।

08 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

दुर्ग / जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 08 दिसंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सेलूद में प्रातः 8ः00 बजे से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी अपेक्षित की गई है। युवा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों की आयु 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष सेे ऊपर 02 वर्ग निर्धारित किया गया है।

युवा उत्सव में 28 विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी), शास्त्री गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्री गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदगम वादन (सभी शास्त्री वादन शैली में), हार्माेनियम वादन, गिटार वादन, मणीपुरी, उड़िया, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी, वक्तृत्व कला (तात्कालीन भाषण) शामिल है।

इसके अतिरिक्त ओपन कैटेगरी पारम्परिक एवं अन्य गतिविधियों के अंतर्गत सुआ, पंथी, कर्मा, सरहुल नाचा, बस्तरियां लोक नृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़ एवं चाल, रॉक बैण्ड, पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर, चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद-विवाद (तात्कालिक एवं समसमायिक विषय), क्विज, निबंध, कबड्डी खो-खो, कुश्ती एवं राज्य के लोक साहित्य को भी शामिल किया जाएगा।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में विकासखण्ड स्तर से चयनित एवं जिले के मूल निवासी कलाकार भाग लेने के पात्र होंगे। पंजीयन के समय कलाकारों को आयु एवं मूल निवास का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिला स्तरीय आयोजन से चयनित अभ्यर्थी को राज्य प्रतिभागी के लिए मौका दिया जाएगा।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2023 को किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी एवं कलाकार नोडल अधिकारी पोखन लाल साहू, मो. न. 9301415506 से सम्पर्क कर सकते है एवं कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला दुर्ग, पं. रविशंकर स्टेडियम में संपर्क कर पंजीयन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

मेंटल हेल्थ को लेकर पब्लिक अवेयरनेस बढ़ाई जाए-कलेक्टर, दवाई के साथ-साथ काउंसलिंग जैसी कॉम्बिनेशन थैरेपी अपनाएं

दुर्ग / गुरुवार को जिला स्वास्थ समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा की उपस्थिति में किया गया था। बैठक में कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को नवाचार की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।

जिसमें उन्होंने मेंटल हेल्थ के ऊपर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ को लेकर पब्लिक अवेयरनेस कम है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र में इसलिए अवेयरनेस प्रोग्राम के माध्यम से डोर टू डोर कैंपेन करने की आवश्यकता है।

उन्होंने इसके सर्वे के लिए एक स्किल्ड टीम गठित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जो कि डोर टू डोर सर्वे कर ऐसे मामलों का आंकड़ा इकट्ठा कर सकते हैं। उन्होंने साइकेट्रिक के साथ-साथ साइकोलॉजिस्ट की टीम बनाने की बात कही ताकि मनोरोगियों की काउंसलिंग की जा सके। उन्होंने दवाई के साथ-साथ कांउसलिंग की कॉम्बिनेशन थैरेपी पर विशेष जोर दिया।

मष्तिष्क पक्षाघात व लकवे की स्थिति में फिजियोथेरेपी को दिया जाएगा बढ़ावा – कलेक्टर ने सेरेब्रल पालिसी और पैरालिसिस की स्थिति में की जाने वाली सामान्य उपचार की क्रियाविधि के साथ-साथ फिजियोथेरेपी जैसी पद्धति को अपनाने के लिए विशेष जोर दिया।

उन्होंने कहा फिजियोथेरेपी में भी न्यूरो का एक सेक्शन होता है यदि स्वास्थ्य विभाग न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाएं मरीजों को उपलब्ध कराएगा तो उनके रिकवरी के चांसेस बढ़ते हैं। इसमें बिस्तर में पड़े मरीजों के लिए उनके घर पर कलेक्टर ने सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

जिसमें वेन के माध्यम से डोर-टू-डोर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एन.पी.सी.डी.सी.एच., एन.पी.सी.बी., एन.पी.पी.सी.डी., एन.ओ.एच.पी., एन.टी.सी.पी. व एन.एम.एच.पी. के विभिन्न बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा की गई।

संक्रमण रोग मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू के अलावा कुष्ठ, टी.बी., अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम और आयुष्मान भारत को लेकर भी गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button