Site icon जनता की कलम

कोरोना और पढ़ाई…

कोरोना और पढ़ाई...

रायपुर – छत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 21 जून से लेकर 25 जून तक सभी परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट का वितरण किया गया और 26 जून से आंसरशीट वापस जमा लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। ज्ञातव्य है कि पिछले साल 10वीं और 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा आयोजित ना करते हुए सभी परीक्षार्थियों को असाइनमेंट से मिले अंकों के आधार पर पास किया गया था।

  • R.O. No. - 13538/41

इस साल ओपन स्कूल में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा प्रणाली को अपनाया गया है और परीक्षार्थी घर बैठे परीक्षा दे रहे हैं। क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने के लिए छात्रों को 5 दिनों का समय दिया गया है। 21 जून को उत्तरपुस्तिका लेने वाले छात्र उत्तर लिखकर 26 जून को जमा कर रहे हैं। ये प्रक्रिया 30 जून तक सभी परीक्षा सेंटर में चलेगी।

रायपुर के जेएन पाण्डेय गवर्मेंट स्कूल के सेंटर में उत्तरपुस्तिका जमा करने आये छात्रों को कोई परेशानी ना हो इसलिए एक जगह पर ही कई सारे काउंटर बना दिये गये थे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके इसलिए निरीक्षण भी किया जा रहा है।

R.O. No. - 13538/41

उत्तरपुस्तिका लेने के लिए भेजे गये एसएमएसछत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था के लिए छात्रों को उनके मोबाइल में मैसेज भेजे गये हैं, जिनमें उत्तरपुस्तिका लेने और जमा करने संबंधी जानकारी दी गयी है। उत्तरपुस्तिका लेने और जमा करने हेतु दिन व दिनांक  की जानकारी छात्र को भेजी गयी है।

सचिव व्हीके गोयल ने कहा कि एक बार में केवल 100 छात्रों को ही बुलाया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क लगाने को भी कहा गया। गोयल ने बताया कि यही प्रक्रिया 10वीं की परीक्षा में भी अपनायी जाएगी जो 1 जुलाई से 5 जुलाई तक चलेगी और 6 से 10 जुलाई तक उत्तरपुस्तिका जमा किये जाएंगे।

Exit mobile version