अपराधछत्तीसगढ़

प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्यवाही: 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी में महिला भी शामिल…

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, एवं अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) संजय धु्रव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी एस. एन. सिंह सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा टीम गाठित कर प्रतिबंधित टेबलेट (गोली) बिक्री की मुखबिर सूचना पर तकियापारा असरफ नगर वार्ड 08 रफीक अली के घर के पास दुर्ग दिनांक 29.11.2022 को रफीक अली एवं नसीम बानो को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा कैप्सुल बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से 30 ड्रामाडॉल पत्ती मंे 746 केप्सुल कुल वजनी 460.14 ग्राम जुमला किमती 9300/-रू. पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1091/2022 धारा 8, 22(ग) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में सउनि राधेलाल वर्मा, प्र.आरक्षक योगेष चन्द्राकर 334 आरक्षक जी. रवि, सुरेष कुमार, क्राईम टीम जावेद, एवं सिविल टीम गौरसिंह, नासीर, प्रषांत, कमलेष, भरथरी , थामषान महिला आर. अनुपमा, तुलसी का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी

01) रफीक अली पिता रमजान अली उम्र 35 साल

02) नसीम बानो पति रफीक अली उम्र 30 साल साकिनान तकियापारा असरफ नगर वार्ड 08 दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button