अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर बहला फुसलाकर अपहरण कर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आपरेशन मुस्कान के तहत 72 घंटे में नाबालिक लड़की को आरोपी के कब्जे से नंदिनी पुलिस द्वारा बरामद

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू तथा उप पुलिस अधीक्षक संजय पुढीर के मार्गदर्शन महिला संबंधी एवं बच्चों के मामलों में एवं आपरेशन मुस्कान के तहत् गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश पर थाना नंदिनी नगर के अपराध अप0क0 497/ 22 धारा 363 भादवि के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश क्रम में सायबर सेल के तकनीकी सहायता प्राप्त कर संदेही के मोबाईल नंबर का टावर लोकेशन प्राप्त होने पर पुलिस टीम तैयार अपहता एवं आरोपी के पता तलाश हेतु ग्राम पिटौरा भेजा गया था ।

जो कि आरोपी काफी शातिर किस्म का था जो बार बार अपना मोबाईल नंबर बंद कर लुक छिप रहा था अपहृता को आरोपी के कब्जे से ग्राम पिटोरा के खलिहान में बरामद किया गया जो अपहृता नाबालिक लड़की को आरोपी द्वारा अपने प्रेमजाल में फंसा कर दिनांक 23.11.2022 को बहला फुसलकार अपने साथ भगा ले जाकर ग्राम पिटौरा ले जाकर शादी का आश्वासन देकर लगातार शारीरिक संबंध स्थापित किया गया।

जिसे दिनांक 27.11.2022 को बरामद किया गया है। जो प्रकरण में धारा 366,376 (2) (एन) भादवि 506 पास्को एक्ट समावेश किया गया। आरोपी राजू ठाकुर पिता विजय ठाकुर उम्र 22 साल साकिन ग्राम पिटौरा थाना नंदिनी नगर को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना नंदिनी नगर, उनि जी एस यादव आरक्षक 52 दिनेश मंडावी की सराहनी भूमिका एवं योगदान रहा।

धारा

366,376 (2) (एन) 363, भादवि 586 पास्को एक्ट

आरोपी का नाम

राजू ठाकुर पिता विजय ठाकुर उम्र 22 साल साकिन ग्राम पिटौरा थाना नंदिनी नगर

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button