chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

AVATOR स्कुटी चोर को नेवई पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल…

दुर्ग / प्रार्थी कृष्णकांत सिंह ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26-11-2022 को रात करीब 09-30 बजे BSP प्लांट में अपनी स्कूटी होण्डा ऐवेक्टर क्रमांक सीजी 07 बी क्यु 3721 से डयूटी पर आया था गाड़ी को मौहारी मरोदा गेट के सामने लॉक कर खड़ी कर प्लाट अंदर कार्य करने चला गया कि दिनांक 27-11-2022 को सुबह 06-00 बजे डयूटी से छूटा तो मरोदा गेट के पास आकर देखा तो स्कूटी वहां पर नहीं थी।

कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरी स्कुटी होण्डा ऐवेयटर क्रमांक सीजी 07 वी क्यु 3721 रंग काला इंजन JF2183013606 चेचिस नंबर ME4JF21GHJ8007337 को खुले स्थान से चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शहर में हो रहे चोरी की घटना पर अकुंश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेचा एवं निरीक्षक ममता अली शर्मा के मार्गदर्शन में शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है।

कि मुखबीर से सूचना मिली कि मोहन सेट्ठी उर्फ मोगन नाम का व्यक्ति स्कुटी बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रहा है, कि सूचना तस्दीक पर आरोपी मोहन सेट्ठी उर्फ मोगन को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया आरोपी के कब्जे से निशानदेही पर उक्त स्कुटी AVIATOR CG 07 BQ 3721 को जप्त किया गया आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई ममता अली, प्रआर सूरज पाण्डेय, आर० रवि बिसाई अजित यादव का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

मोहन सेठ्ठी उर्फ मोगन पिता संतोष सेठ्ठी उम्र 21 साल साकिन लालता प्रसाद चौक शिव मंदिर के पीछे गली स्टेशन मरोदा हेमंत किराना स्टोर के पास थाना नेवई जिला दुर्गं

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button