chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मभिलाई

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को थाना वैशाली नगर पुलिस ने चंद घंटे मे किया गिरफ्तार…

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.11.2022 को प्रार्थी नरेश यादव पिता जगत राम यादव उम्र 44 साल पता रावण भाठा यादव पारा सुपेला सुबह 08.00 बजे अपने मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 07 एबी 4361 को अपने आफिस शारदा ट्रेडर्स गौरव पथ रोड पर खड़ा कर अपने काम में चला गया।

जब दिनांक 26.11.2022 को सुबह 05.30 बजे आने काम से वापस आकर देख तो प्रार्थी की मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 07 एबी 4361 इंजन क्रमांक HA11ECB9 F08243 चेचिस नंबर MBLHA11ENB9F13147 कीमत करीबन 20000 रूपये वहां पर नहीं होने से आस पास पता तलाश किया गया नही मिलने से प्रार्थी नरेश यादव के रिपोर्ट पर थाना वैशाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप०क० 281/2022 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर निखिल रखेजा के निर्देशन में उप निरी0 उप निरी0 कमला यादव के नेतृत्व में हमराह प्र0आर0 114 तुलसी बिझेकर, आर0 1566 आवेश सिद्धीकी, आर0 1212 राजेश कुमार, आर0 206 संतोश देशमुख, आर0 550 सुरेश यादव, आर0 494 भुपेन्द्र बघेल, आर0 1304 आसिफ चा0आर0 596 गगनदीप गिरी के इलाकाहाजा भ्रमण के दौरान मुखबिर के जरिये सुचना मिला

कि 01 संदेही व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के फिराक में 18 नंबर रोड कैम्प 1 के पास ग्राहक तलाश रहा था, मुखबिर के बताये मुताबिक हुलिया और स्थान के पास हमराह स्टॉफ के रेड कार्यवाही किया गया मुताबिक एक संदेशी व्यक्ति मिला, जिसे सघन एवं कढाई से पुछताछ करने पर आरोपी के पेश करने पर ब्लैक कलर सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 07 एबी 4361 मोटर सायकल मिला जिसके संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया तथा मोटर सायकल के संबंध में जानकारी देने से हिल हवाला करने लगा, – जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करने का अपराध कबुल किया।

दिनांक 27.11.2022 को आरोपी चंदन नेताम पिता नरसिंह नेताम उम्र 26 साल सा0 कैमप 1 वृंदा नगर भिलाई को गिरफ्तार कर ज्युडिशिल रिमांड पर भेजा गया। त्वरित एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी का नाम इस प्रकार है- उप निरी0 उप निरी0 कमला यादव के नेतृत्व मे हमराह प्र0आर0 114 तुलसी विंझेकर, आर0 1566 आवेश सिद्धीकी, आर0 1212 राजेश कुमार, आर0 206 संतोश देशमुख आर0 550 सुरेश यादव, आर0 494 भुपेन्द्र बघेल, आर0 1304 आसिफ, चा0आर0 596 गगनदीप गिरी।

अप० क० / धारा- अपक० 281/2022 धारा 380 भादवि

नाम आरोपी- चंदन नेताम पिता नरसिंह नेताम उम्र 26 साल साO कैमप 1 वृंदा नगर भिलाई

जप्त मशुल्का- 1 नग मोटर सायकल ब्लैक कलर सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 07 एवी 4361 कीमत करीबन 25000 रूपये इंजन क्रमांक HA11EC89F08243 चेचिस नंबर MBLHA11ENB9F13147

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button