दया सिंह ने की पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात, क्यों…

भिलाई – बोलबम कल्याण समिति एवं भाजपा के नवनियुक्त झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दया सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को रायपुर से लेकर भिलाई तक बनने वाले फ्लाईओवर के निर्माण में सुरक्षा की दृष्टि से अनदेखी किए जाने वाले तथ्यों पर ध्यान दिलाते हुए ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि टाटीबंध से लेकर नेहरू नगर भिलाई तक पांच स्थानों पर फ्लाईओवर बन रहे हैं जिसमें सुरक्षा मापदंडों का पूरी तरह ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन 5 जगहों में पहला टाटीबंध चौक, दूसरा कुम्हारी चौक, तीसरा डबरा पारा चौक, चौथा पावर हाउस चौक और पांचवा मौर्या टॉकीज से लेकर सुपेला चौक तक फ्लाईओवर निर्माणाधीन है, जहां वाहन चालकों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करना पड़ रहा है और अभी होने वाली बारिश में देखा गया है कि पानी सर्विस रोड पर भर जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसके लिए सरकार को कुछ ठोस कदम ड्रेनेज सिस्टम पर उठाने चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके।