chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मभिलाई

आत्मानंद स्कूल मे नौकरी लगाने, डाटा एन्ट्री एवं मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

दुर्ग / संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी एम० जसवंत राव निवासी जोन 03 खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पी० राजा निवासी माई लाईक टेलर्स के सामने एमपीआर रोड खुर्सीपार का प्रार्थी के बच्चे को आत्मानंद स्कूल में एडमिशन कराने तथा आम्रपाली जामुल मे पी०एम आवास दिलाने के नाम पर 1,56,000 रुपये की ठगी किया है। जाँच पर पता चला कि पूर्व मे भी आरोपी के विरुद्ध 420 के अपराध कमांक 1549 / 2005 धारा 420,408 भादवि अपराध क्रमांक 127/2010 . धारा 420,34 भादवि अपराध कमांक 148 / 2010 धारा 420 भादवि दर्ज होना तथा गिरफ्तार होना पाये जो से वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाईन फोन, सोशल मिडिया, व्हाटसप के माध्यम से जन प्रतिनिधियों तथा ई मेल के माध्यम स आरोपी पी० राजा के संबंध मे जानकारी एकत्र की गई तथा अरोपी से पूछताछ करने पर अन्य

प्रार्थी गुरारी शर्मा निवासी न्यू खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पी० राजा निवासी माई लाईक टेलर्स के सामने एमपीआर रोड खुर्सीपार का प्रार्थी एवं उसके बेटे तथा भतीजा को आत्मानंद इंग्लिस मिडियम स्कुल में नौकरी लगाने के नाम पर आठ लाख रूपये की ठगी किया है। प्रार्थीया मीना देवी निवासी जोन 03 खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि पी० राजा निवासी निवासी माई लाईक टेलर्स के सामने एमपीआर रोड खुर्सीपार का आम्रपाली पी०एम आवास में मकान दिलाने के नाम पर 2 लाख 5,000 रूपये की ठगी किया है।

प्रार्थीया निशा कौर निवासी एकता नगर हाउसिंग बोर्ड जामुल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि पी० राजा निवासी निवासी माई लाईक टेलर्स के सामने एमपीआर रोड खुर्सीपार का महिला समुह (51 महिलाओ) से 2 लाख 55 हजार रूपये लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया है। प्रार्थीया धनेश्वरी उर्फ आशा हिरवे निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि पी० राजा निवासी निवासी माई लाईक टेलर्स के सामने एमपीआर रोड खुर्सीपार का महिला समुह ( 11 महिलाओ) से 55 हजार रूपये लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया है।

प्रार्थी राहुल कुमार भुजाडे निवासी केम्प 02 छावनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पी० राजा निवासी निवासी माई लाईक टेलर्स के सामने एमपीआर रोड खुर्सीपार का नगर निगम भिलाई में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रूपये का ठगी किया है। एवं अपना नाम पी० राजा उर्फ पी० तिरूपति राव बताया आरोपी के कब्जे से दर्जनों आधार कार्ड, फोटो, फर्जी नियक्ति पत्र कोरे कागज घटना मे है प्रयुक्त बैंक पास बुक तथा अन्य दस्तावेज जप्त कर गिरफ्तार किया गया, जॉच जारी है।

आरोपी का नाम 

पी० राजा उफ पी० तिरूपति राव पिता पा०बी० एम० राव निवासी निवासी माई लाईक टेलर्स माई लाईक टेलर्स के सामने एमपीआर रोड खुर्सीपार

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button