छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

सहायक शिक्षक प्रयोगशाला (संविदा) विषय भौतिक, रसायन एवं जीवविज्ञान दावा अपत्ति निराकरण एवं अंतिम सूची का प्रकाशन
दुर्ग / सहायक शिक्षक प्रयोगशाला (संविदा) विषय भौतिक, रसायन एवं जीवविज्ञान पद हेतु प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण सूची एवं पात्र-अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची दुर्ग जिले के पोर्टल में प्रकाशित की गयी है। उक्त सूची में पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयन कर साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से जिले के वेबसाईट पर प्रकाशित की जाएगी।
अनाधिकृत विकास के प्रकरणों का निराकरण के संबंध में 14 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित
दुर्ग / आवासीय एवं गैर आवासीय अनधिकृत निर्माण के नियमितिकरण हेतु 14 जुलाई 2022 तक अस्तित्व में आये आवासीय एवं गैर आवासीय तथा भूमि उपयोग का परिवर्तन कर किये गये अनधिकृत निर्माण का नियमितिकरण किया जाना है।
इस अधिनियम इस अधिनियम/नियम के तहत् अनधिकृत विकास करने वाले व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ, दिनांक 14 जुलाई 2023 (01 वर्ष) तक नियमितिकरण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे,
इस अवधि में 30 दिन की वृद्धि करने का अधिकार जिला कलेक्टर को दिये गये हैं। आवेदन पत्र की प्राप्ति हेतु नगर पालिक निगम क्षेत्र में आयुक्त नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा निवेश क्षेत्र के भीतर किन्तु स्थानीय निकाय के बाहर संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, दुर्ग अधिकृत किये गये हैं।
नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय निकाय के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों को निर्धारित आवक पंजी में दर्ज कर, स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन, शास्ति की गणना, कर्मकार शुल्क की गणना की जाकर संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग के माध्यम से नियमितिकरण प्राधिकारियों की गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण किये जायेंगे।
संविदा पद सहायक ग्रेड–2 एवं सहायक ग्रेड–3 नियुक्ति हेतु दावा अपत्ति निराकरण एवं अंतिम सूची का प्रकाशन
दुर्ग / सहायक ग्रेड–2 (संविदा), सहायक ग्रेड–3 (संविदा) पद हेतु प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण सूची एवं पात्र-अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची दुर्ग जिले के पोर्टल में प्रकाशित की गयी है। उक्त सूची में पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयन कर कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से जिले के वेबसाईट पर प्रकाशित की जाएगी।
उल्टी एवं दस्त संक्रमित क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉम्बैट टीम गठित, संक्रमित क्षेत्रों में उचित प्रबंधन के लिए अस्पतालों को किया गया है सूचित…
दुर्ग / जिले के कुछ क्षेत्रों में उल्टी एवं दस्त के प्रकरण सामने आए हैं। वर्तमान में शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुल 48 प्रकरण पाए गए हैं, जिसमें विन्दानगर में 17, जेपी नगर में 16, संतोषी पारा में 2 अन्य आंकड़ों में 5 मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है और 5 मरीज बीमारी से रिकवर कर गए हैं।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठ धाम, सिविल अस्पताल सुपेला भिलाई, एसएस हॉस्पिटल भिलाई, जिला चिकित्सालय दुर्ग, स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई, अंबे हॉस्पिटल पावर हाउस और बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई में वर्तमान में कुल 42 मरीज भर्ती हैं। जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ इसकी रोकथाम की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रहा है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर संक्रमित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिए उचित प्रबंधन नीति पर कार्य कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करने के लिए सुपरवाईजर, मितानिन व कॉम्बैट टीम का गठन कर किया गया है।इसके अलावा क्षेत्र के आसपास के अस्पतालों को भी संक्रमण के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दी गई है ताकि वह बेहतर से बेहतर प्रबंधन आने वाले मरीजों को उपलब्ध करा सकें।
जवाहर चौक और इंदिरा मार्केट के दुकानों से हटाया गया अवैध निर्माण, दुर्ग निगम की कार्रवाई…
दुर्ग / पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की दिशा में निगम सतत कार्य कर रहा है, अवैध पोस्टर, पॉम्प्लेट, होर्डिंग जैसे प्रचार सामग्री हटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयुक्त नगर पालिक निगम, दुर्ग के नेतृत्व में जवाहर चौक में दुकानों के सामने लगे होर्डिग्स बोर्ड, नाली के ऊपर अतिक्रमण एवं रोड पर सामान रखकर विक्रय करने वालों को समझाईश दी गई। इस दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा प्रशासनिक काम में बाधा डालने एवं शांति भंग करने की कोशिश की गई।
निगम आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने पुलिस को उनके विरूद्ध 107-16 लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी दुकान संचालकों और आम लोगों से यह अपील की है कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना हमारा कर्तव्य है, जनता के सुगम आवागमन में इस के निर्माण से बाधा उत्पन्न होती है। आप सभी इस काम में प्रशासन की मदद करें और स्वेच्छा से इस के निर्माणों को हटाये अन्यथा निगम इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे