कोटपा एक्ट के तहत चलाया गया अभियान…

दुर्ग / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.पी. मेश्राम एवं नोडल अधिकारी डॉ.आर.के. खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आज कोटपा चालान पुलगांव क्षेत्र में किया गया।थाना- पुलगांव के सहयोग से धारा 4 में पुलगांव के सार्वजनिक स्थान बस स्टैंड, होटलों, चौक, आसपास समझाईश देने के साथ-साथ चालान किया गया।
धारा 4 के तहत आसपास भी समझाईश देने के साथ-साथ कोटपा अधिनियम से संबंधित बोर्ड भी दिया गया और पुलगांव के ग्राम क्षेत्र में धारा 6 के तहत स्कूल के आसपास प्रतिबंध तम्बाकू व उसके हानिकारक प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।
इस चालान की कार्यवाही में पुलगांव थाना से आरक्षक, औषधी निरिक्षक श्रीमती गायत्री पटेल व श्रीमती चंद्रकला ठाकुर, खाद्य विभाग से श्री अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग से ललित कुमार साहू सभी के सहयोग से चालानी की कार्यवाही किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे