chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

अन्तर्क्षेत्रीय विद्युत कैरम एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में दुर्ग क्षेत्र के विजेता खिलाड़ियों को अधिकारियों ने दी बधाई

दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा आयोजित अन्तरक्षेत्रीय कैरम एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः कोरबा पूर्व एवं जगदलपुर रीजन में किया गया। कोरबा पूर्व में दिनांक 10 नवंबर से 12 नवंबर 2022 तक आयोजित अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता के महिला एकल में दुर्ग क्षेत्र की शकुंतला कारक विजेता एवं महिला युगल में दुर्ग क्षेत्र की अनिता रोही एवं शकुंतला कारक की जोड़ी ने उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर दुर्ग क्षेत्र को गौरान्वित किया है।

इसी कड़ी में दिनांक 16 से 18 नवंबर 2022 तक जगदलपुर रीजन में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में दुर्ग क्षेत्र के अजय कुमार गुप्ता एवं बृजेश मोहंती बेहतर खेल का प्रदर्षन करते हुए वेटरन युगल श्रेणी में उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। दुर्ग क्षेत्र के कैरम एवं बैडमिंटन टीम के सभी खिलाड़ियों ने मुख्य अभियंता एम.जामुलकर से सौजन्य मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता ने सभी खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और प्रयास ने यह सफलता दिलाई है। अगले वर्ष इस प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा अगर हौसला हो तो हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कैरम प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी श्रीमती शकुंतला कारक, श्रीमती अनिता रोही एवं पी.नागेश्वर राव को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की टीम में जगह मिली है।

इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव कार्यालय एच.के.मेश्राम, क्रीड़ा सचिव कला एस.आर.बांधे, सचिव क्रीड़ा ए.के.गौराहा एवं सह क्रीड़ा सचिव तरुण कुमार ठाकुर, क्रीड़ा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सनीली चौहान एवं श्रीमती ममता कश्यप तथा वरिष्ठ कल्याण अधिकारी दीपक कुमार डूम्भरे सहित रीजन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

उल्लेखनीय है कि कैरम प्रतियोगिता में सर्वश्री एन.ए.कुरैशी, बी.एस.राजपूत, अजित देवांगन, राजेश देशमुख, अजय देशमुख, पी.नागेश्वर राव, श्रीमती अनिता रोही एवं श्रीमती शकुंतला कारक तथा बैडमिंटन टीम में सर्वश्री टी.एन.बिजू, अजित देवांगन, राकेश कुमार साहू, शेख नईम, सुरेश कुमार वर्मा, अजय कुमार गुप्ता, बृजेश मोहंती, कुमारी ज्योत्सना राव एवं श्रीमती प्रीती साहू शामिल हुए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button