गुजरात में BJP का आज ‘मेगा शो’, अमित शाह-जेपी नड्डा की 4-4 ताबड़तोड़ रैलियां; देखें पूरा शेड्यूल…
अहमदाबाद: गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. वोटरों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए हर पार्टी की ओर से रोड शो से लेकर ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां हो रही हैं. आज गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की ताबड़तोड़ रैलिया हैं, जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिन में कई जनसभाओं को संबोधित करते नजर आएंगे. मंगलवार को अमित शाह और जेपी नड्डा भाजपा की 4-4 रैलियों को संबोधित करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि भाजपा की आज कहां-कहां रैली है.
आज गुजरात में कहां-कहां और कब हैं जेपी नड्डा की जनसभाएं.
जनसभा-1: विधानसभा- शेहरा
समय- सुबह 11:00 बजे
स्थान- आनियाद क्रॉस रोड, शेहरा
जनसभा-2: विधानसभा- चाणस्मा
समय- दोपहर 01:50 बजे
स्थान- सरदार चौक, चाणस्मा
जनसभा-3: विधानसभा- सिद्धपुर
समय- दोपहर 03:55 बजे
स्थान- एनआर. एन.एन. ऑयल मिल, देथली क्रॉस रोड, सिद्धपुर
जनसभा-4: विधानसभा- निकोल
समय- शाम 07:50 बजे
स्थान- एएमसी मैदान, विराटनगर, अहमदाबाद
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज का चुनावी कार्यक्रम
जनसभा 1: खंभात विधानसभा
समय: सुबह 11:30 बजे
स्थान: खंभात, आणंद
जनसभा 2 – थराड विधानसभा
समय: दोपहर 02:00 बजे
स्थान: थराड, बनासकांठा
जनसभा 3: डीसा विधानसभा
समय: दोपहर 03:30 बजे
स्थान: डीसा, बनासकांठा
जनसभा 4: साबरमती विधानसभा
समय: शाम 05:30 बजे
स्थान: साबरमती, अहमदाबाद
गुजरात के रण में कांग्रेस अध्यक्ष भी अब चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 26 और 28 नवंबर को प्रचार करेंगे. खड़गे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष 26 नवंबर को अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके अगले दिन संवाददाता सम्मेलन भी कर सकते हैं. वब 28 नवंबर को गांधीनगर के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीट है जहां दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 89 सीट पर एक दिसंबर को जबकि दूसरे चरण में शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदन होगा. राज्य में आठ दिसंबर को मतों की गिनती होगी. पिछले गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी और इस तरह से पिछले करीब 27 साल से गुजरात की सत्ता पर भाजपा का कब्जा है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे