छत्तीसगढ़

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर रक्तदान शिविर एवम महिला सम्मान समारोह का आयोजन

डोंगरगढ़ – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर रक्तदान शिविर एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन डोंगरगढ विधानसभा के ग्राम टोलागांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण सिसोदिया महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ उपस्थित थे अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की इंदिरा जी देश की पूर्व प्रधानमंत्री थी जिन्हे प्रियदर्शिनी इंदिरा के नाम से भी जाना जाता है ।

प्रधानमंत्री रहते एक महिला होते हुवे भी उन्होंने साबित किया की यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो देश की महिलाएं भी पुरुषो से कम नही उन्होंने देश भर में गरीबों के हितों को लेकर काम किया देश भर के गरीबों को उनके नाम पर इंदिरा आवास मुहैया कराए गए जिससे देश लाखों परिवारों को सर पर छत मिली।

अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक एवं अध्यक्ष अनु जाति विकास प्राधीकरण छत्तीसगढ़ भुनेश्वर बघेल ने की उन्होंने कहा की इंदिरा जी वो शक्ति थी जिन्होंने देश के विकास को एक नई दिशा दी उन्होंने देश भर के अनुसूचित जाति जन जाति के विकास के लिए कार्य किया। संगठित पत्रकार संघ के अध्यक्ष व ट्रेक सीजी न्यूज के प्रधान संपादक हसमत आलम ने कहा की राष्ट्र नेत्री इंदिरा ने विश्व पटल पर देश को एक नई पहचान दी जिनके दम पर ही आज भी भारत विश्व के मानचित्र पर अपना एक गौरवशाली स्थान रखता है ।

उन्होंने कहा की ऐसी महान शख्सियत को आज उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुवे अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।,जनपद अध्यक्ष लीला मंडावी , उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, पंडित मिहिर झा राज गामी संपदा,घुमका ब्लॉक् अध्यक्ष रतन यादव ,डोंगरगढ ब्लॉक् अध्यक्ष सुरेश सिन्हा , रामकुमार पटेल छुईखदान ब्लॉक् अध्यक्ष, अनिल मेश्राम डोंगरगढ, राजू राजपूत जी,जनपद सदस्य जन अनुसईया नागपुरे, ममता साहू,खेमेश्वरी वर्मा,घूमका ब्लॉक् महिला अध्यक्ष हंसा सिन्हा, डोंगरगढ ग्रामीण महिला अध्यक्ष लता साहू,शहर महिला ब्लॉक डोंगरगढ अध्यक्ष किरण देउडकर, युवा अध्यक्ष विधान सभा डोंगरगढ विधान सभा सौरभ वैष्णव ,सरपंच संघ जिला अध्यक्ष बेद राम साहू , प्रकाश चंद जैन कोषाध्यक्ष मुढ़ीपार ब्लॉक्, देवकांत यदु जिला सचिव,चन्द्रेश यदु महामंत्री देवेश वर्मा उपाध्याय, दिवेन्द्र साहु महामंत्री, शैलेन्द्र क्षत्री महामंत्री, कुम्भ लाल सिन्हा, संतोष साहू,सुरजीत सिंह,लीलाधर वर्मा जिला किसान कांग्रेस,प्रकाश मंडावी,सरपंच प्रतिमा वर्मा,राकेश बंजारे,श्रवण चंदेल,श्रवण चक्रधारी,शिवा यादव सोहेल खान ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष डोंगरगढ,कमलेश वर्मा, दुर्गेश सिन्हा, दुलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button