दुर्ग / पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग संजय ध्रुव, एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमण लाल के मार्गदर्शन में जिले में घटित महिला संबंधी अपराध एवं गुमशुदा बालक बालिका के पता तलाश हेतु विशेष अभियान मुस्कान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 418 / 2022 धारा 363 भादवि के प्रकरण मे दिनांक 12.11.2022 को प्रार्थी राजू पटेल पिता नईम पटेल उम्र 35 साल साकिन बाम्बे आवास ब्लाक नंबर 11/4 देवांगन दुकान के सामने उरला दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 16 वर्षीय नाबालिक लड़का जिसकी मानसिक अवस्था ठीक नही थी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था।
जिस पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया था विवेचना दौरान गुम बालक का पता तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान गुमशुदा बालक के वडाला ट्रक टर्मिनल मुंबई मे रहने की सूचना प्राप्त हुई कि सूचना पर गुमशुदा बालक की दस्तयाबी हेतु थाना मोहन नगर से पुलिस की टीम भेजी गई, जहां से गुमशुदा बालक को बरामद किया जाकर दुर्ग लाया गया जिसे परिजन को सुपुर्द किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी, प्रधान आरक्षक शहीद खान क्रमांक 1384 की सराहनीय भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे