भिलाई / पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग द्वारा थानों में अपराध, मर्ग, गुम इंसान व शिकायतों की पेण्डिग कम करने हेतु दिए गए निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी प्रभात कुमार (भा.पु.से.) द्वारा अपने अनुविभाग के थानो में अपराध, मर्ग, गुम इंसान व शिकायतों की पेण्डिंग कम करने के लिए प्रति सप्ताह क्राइम मीटिंग ली जा रही है।
पिछले सप्ताह दिनांक 08.11.2022 क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों को निराकरण का टॉस्क दिया गया था। थाना प्रभारियों द्वारा एक सप्ताह के भीतर 98 अपराय में चालान पेश और 98 अपराध में चालान तैयार 19 मर्ग फाईल, 02 गुम इंसान दस्तयाब व 67 शिकायतों का निफाल किया गया है और 34 प्रकरण प्रतिबंधात्मक धारा के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
अनुविभाग के थानों में एक सप्ताह में 28 अपराध, 08 मर्ग, 05 गुम इंसान की कायमी व 34 सदरी शिकायतें प्राप्त हुई है। थाना प्रभारियों के लगन व मेहनत तथा अच्छा कार्यकौशल के कारण ये परिणाम सामने आया है। थाना प्रभारियों से प्रतिदिन ZOOM App से मीटिंग की जा रही है जिसका भी दूरगामी परिणाम सामने आएगा। ये सब रोज ऑन लाईन मीटिंग, साप्ताहिक मीटिंग व ऑन लाईन ट्रेकर का नतीजा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे