अपराधजुर्मदेश

Shraddha Murder Case: BA ड्रॉप-आउट है श्रद्धा के 35 टुकड़े करने का आरोपी आफताब, क्‍या कहते हैं परिजन?

मुंबई. श्रद्धा वालकर हत्‍याकांड में नित नए खुलासे हो रहे हैं. जघन्‍य वारदात को अंजाम देने के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर नई बातें सामने आई हैं. आफताब के इस कृत्‍य से परिजन भी सदमे में हैं. परिवारवालों का कहना है कि आफताब काफी रिजर्व प्रकृति का शख्‍स था और लड़ाई-झगड़े से भी वह दूर रहता था. हत्‍यारोपी आफताब के परिजन अभी भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि उनके अपने ही लड़के ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की इतनी निर्ममता से हत्‍या कर दी.

आफताब BA ड्रॉप-आउट भी था. दूसरी तरफ, खौफनाक हत्‍याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. यह भी पता चला है कि एक तरफ आफताब श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर उसे रेफ्रिजेरेटर में रख दिया था, वहीं दूसरी तरफ दूसरी लड़की के साथ उसी फ्लैट में इश्‍क फरमा रहा था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हत्‍यारोपी आफताब पूनावाला के पिता अमीन चाहते थे कि उनका बेटा आगे की पढ़ाई करे और ग्रैजुएशन पूरा करे. वहीं, आफताब का झुकाव बिजनेस की तरफ था. हालांकि, वह दोनों में कुछ भी नहीं कर सका. उसने पढ़ाई और बिजनेस दोनों बीच में ही छोड़ दी थी.

बताया जाता है कि सेंट पीटर्स जूनियर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद आफताब साल 2011 में बिजनेस करने पुणे चला गया था, लेकिन कुछ ही महीनों के बाद वह वापस आ गया था.  इसके बाद सांताक्रुज स्थित एक कॉलेज में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए बैचलर में दाखिला लिया था. आफताब के स्‍कूल फ्रेंड बताते हैं कि उसने मैनेजमेंट की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. हालांकि, अब इन दोनों के बीच संपर्क नहीं है.

आफताब के दोस्‍तों और परिजनों को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि उसने इतनी वीभत्‍स घटना को अंजाम दिया है. आफताब के फैमली फ्रेंड ने बताया कि वह अपने आप में रहने वाला शख्‍स है. आफताब इस बात को लेकर कंफ्यूज्‍ड था कि आगे की जिंदगी में उसे क्‍या करना है और उसके पिता के लिए यह चिंता की बात थी.

उन्‍होंने आगे बताया कि इसके बावजूद इस बात पर भरोसा करना काफी कठिन ह कि आफताब ने खौफनाक हत्‍याकांड को अंजाम दिया. आफताब के इस करीबी पारिवारिक मित्र ने आगे बताया कि उनके परिजन श्रद्धा के साथ उनके संबंधों से खुश नहीं थे और लगातार आफताब को इस रिलेशनशिप से बाहर आने के लिए प्रेरित करते रहते थे. इसके बाद आफताब माता-पिता का घर छोड़कर इवरशाइन सिटी में किराये के मकान में रहने लगा था.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button