छत्तीसगढ़रायपुर

अपेक्स बैंक के नवनियुक्त संचालकों ने पदभार ग्रहण किया…

रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपेक्स बैंक के नवनियुक्त चार संचालक द्वारिका साहू (रीवा-आरंग), शंकर सोढ़ी (कोण्डागांव), अजय बसंल (अंबिकापुर) एवं राकेश सिंह ठाकुर (धौराभाठा- पाटन) ने आज नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने सभी नवनियुक्त संचालकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के क्रियाकलापों का सुचारू रूप से संचालन एवं संचालक मंडल (बोर्ड) की शक्तियों का प्रयोग करने हेतु चार संचालक सदस्यों का नियुक्ति किया गया है। बैजनाथ चंद्राकर ने पदभार ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भरोसा सहकारिता के ऊपर अधिक है।

छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियां किसानों के हितों पर केन्द्रित है। प्रदेश के सहकारी बैंकों द्वारा किसानों की खेतीगत आवश्यकताओं जैसे ब्याज मुक्त कृषि ऋण, खाद, बीज की पूर्ति पूर्णतः सक्षमता से कर रहा है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गो-धन न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर वनोपजों की खरीदी अंतर्गत किसानों तथा हितग्राहियों के खातें में सीधे राशि का अंतरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य सहकारी बैंकों तथा सहकारी समितियों के जरिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार द्वारा लगातार किसानों, खेतीहर व भूमिहीन मजदूरों, महिलाओं एवं आदिवासियों के हित में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ का किसान आज खुशहाल है, इसका पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री को जाता है। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष, नवनियुक्त संचालकों तथा जिला सहकारी केन्दीय बैंकोें के अध्यक्षगणों द्वारा एकमत से छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी तथा यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

पदभार ग्रहण समारोह में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के अध्यक्षों में रामदेव राम अंबिकापुर, जगदलपुर शंकर ध्रुवा, रायपुर पंकज शर्मा, बिलासपुर प्रमोद नायक, दुर्ग अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक के.एन. कान्डे, डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, ओएसडी अविनाश श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक के अधिकारी और बड़ी संख्या में सहकारिता क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button