Sarkari Naukri: इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को DRDO CEPTAM 10 सैलरी और जॉब प्रोफाइल से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए. हाल ही में, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने DRDO के एडमिन एंड एलाइड (A&A) कैडर के तहत अलग अलग पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 7 दिसंबर, 2022 तक DRDO CEPTAM 10 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है.
सभी पात्र उम्मीदवारों को फाइनल नियुक्ति के लिए विचार करने के लिए सेलेक्शन फेज, यानी टियर- I (CBT) और टियर II (स्किल / शारीरिक फिटनेस और क्षमता परीक्षण, जहां भी लागू हो) से गुजरना होगा. वेतन के अलावा उम्मीदवारों को यह पता लगाने के लिए DRDO CEPTAM 10 जॉब प्रोफाइल चेक करना चाहिए कि कोई विशेष भूमिका उनके लिए उपयुक्त है या नहीं. इसलिए, हमने उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए DRDO CEPTAM 10 पोस्ट के बारे में जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं.
DRDO CEPTAM 10 Salary Structure
जूनियर ट्रांस्लेशन ऑफिसर (JTO) को पे लेवल 6 के मुताबिक 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये महीना सैलरी मिलेगी. स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 (इंग्लिश टाइपिंग), स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 (इंग्लिश टाइपिंग) को पे लेवल 4 के मुताबिक 25500 रुपये महीना से लेकर 81100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.
वहीं प्रशासनिक सहायक ‘ए’ (अंग्रेजी टाइपिंग), स्टोर सहायक ‘ए’ (अंग्रेजी टाइपिंग), स्टोर सहायक ‘ए’ (हिंदी टाइपिंग), प्रशासनिक सहायक ‘ए’ (हिंदी टाइपिंग), सुरक्षा सहायक ‘ए’, दमकल चालक ‘ ए’, वाहन ऑपरेटर ‘ए’ और फायरमैन को पे लेवल 2 के मुताबिक 19900 रुपये महीना से लेकर 63200 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.
DRDO CEPTAM 10 Perks & Allowances
महंगाई भत्ता
मेडिकल भत्ता
मकान किराया भत्ता
वाहन रखरखाव भत्ता
नगर प्रतिपूर्ति भत्ता
पेंशन भत्ता
प्रदर्शन से संबंधित भुगतान भत्ता
लीव ट्रेवल अलाउंस
अन्य भत्ता
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे