हेल्‍थ

Hair Care: सर्दियों में डैंड्रफ ने कर दिया है परेशान, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा छुटकारा…

Dandruff Home Remedies: सर्दियों के दिनों में बालों में रूसी (Dandruff) की परेशानी आम है. इन दिनों में डैंड्रफ की वजह से न तो कोई हेयरस्टाइल बना पाते हैं और न ही बालों को ठीक से खोल पाते हैं. जैसे ही बालों पर कंघी करो, डैंड्रफ की सफेदी पाउडर की तरह पूरे बालों में फैल जाती है. इसकी वजह शुष्क मौसम और बालों में जमा गंदगी हो सकती है. कई बार तो डैंड्रफ शर्मिंदगी की वजह भी बन जाता है. इन दिनों में डैंड्रफ को दूर करने के लिए हम कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं.

नीम का पेस्ट

डैंड्रफ को दूर करने में नीम बहुत पुराने समय से इ्स्तेमाल किया जा रहा है. इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ दूर करने में कारगर हैं. डैंड्रफ हटाने के लिए नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. लगभग आधे घंटे तक बालों में इस पेस्ट को लगाकर रखें और फिर धो लें.

सेब का सिरका

सेब के सिरके को पानी के साथ मिलाकर बालों से डैंड्रफ दूर किया जा सकता है. डैंड्रफ दूर करने के लिए 2 मग पानी में सेब का सिरका मिलाकर बालों पर अच्छी तरह से लगाएं. 2-4 मिनट तक इस मिश्रण को बालों पर लगा रहने दें और फिर बालों धो लें.

नारियल तेल और नींबू

नारियल का तेल बालों के लिए बड़ा फायदेमंद है. डैंड्रफ को दूर करने के लिए नारियल के तेल में नींबू मिलाकर बालों की जड़ों पर लगाएं. 10-15 मिनट के बाद बालों को धो लें, डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाएगी.

दही का खट्टापन

खट्टेपन की वजह से बालों से डैंड्रफ गायब हो जाता है. अगर डैंड्रफ से छुटकारा चाहिए तो दही को अच्छी तरह से जड़ों और बालों में लगाएं. 20-25 मिनट तक लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से बालों को धो लें. डैंड्रफ दूर हो जाएगा, साथ ही बालों में शाइन भी आ जाएगी.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो बालों से डैंड्रफ हटाने में मदद करते हैं. एलोवेरा का जेल निकालकर बालों पर लगाएं. 15-20  मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें फिर बालों को धो लें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button