
LIC Recruitment 2022: नौकरी की तैयारी करके करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एलआइसी में 100 पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना होगा. वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन कल यानी 12 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी यूपी सरकार के सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले में किया जाना है. रोजगार मेले का आयोजन आइआइएमटी वि.वि. गंगानगर मेरठ में शनिवार, 12 नवंबर 2022 को किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
LIC Recruitment 2022: साथ ले जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट
वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन के प्रिंटआउट, 10वीं, 12वीं और स्नातक के प्रमाण-पत्रों को साथ ले जाना होगा. अभ्यर्थी को अपने साथ वैलिड फोटो आइडी प्रूफ साथ रखना होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे