छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

सीसीएम महाविद्यालय में 150 चिकित्सा छात्रों की होगी भर्ती

दुर्ग / चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को कल शाम राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी), दिल्ली द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए 150 चिकित्सा छात्रों की भर्ती के लिए अनुमति मिल गयी है। इस चिकित्सा महाविद्यालय मे बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी) प्रारम्भ की जा चुकी है और अतिशीघ्र यहाँ आपात कालीन चिकित्सा व भर्ती एवं ऑपरेशन की निःशुल्क सेवाएं प्रारम्भ कर दी की जायेंगी।

यह प्रदेश का एक ऐसा चिकित्सा महाविद्यालय हैं जो आम जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए लगातार कार्यक्रम और कैंप का आयोजन कर रहा है इसके तहत विगत एक माह मे इस संस्थान नें कुरुद, ननकट्ठी, जेवरा सिरसा, बैकुंठ धाम, वैशाली नगर, नगपुरा, कचांदुर और कोहका में कई शिविर लगाए जिसमें लगभग 2000 से अधिक मरीज़ों को स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श मिला व दवाइयाँ भी वितरित की गयीं।

निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाने हेतु 18 दिसंबर लगेगा शिविर

-जैनत्व महिला मंडल, पद्मनाभपुर द्वारा किया जा रहा शिविर का आयोजन

दुर्ग / जिले में रत्न निधि चेरिटेबल ट्रस्ट, मुबंई रोटरी क्लब ऑफ पूना डाऊनटाऊन और जैनत्व महिला मंडल, पद्मनाभपुर, दुर्ग के संयुक्त सहयोग से 18 दिसंबर 2022 को जैन दादाबाड़ी मालवीय नगर दुर्ग में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। ऐसे लोग जिनके कोहनी के नीचे मूल हाथ का हिस्सा नहीं होने पर उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इन लोगों को शिविर में अमेरिका से बने कृत्रिम हाथ लगाया जाएगा।

जिससे लोग अपनी दैनिक दिनचर्या का कार्य आसानी से कर सकेंगे। शिविर में 10 विशेषज्ञ डॅाक्टरों की टीम के द्वारा हाथ लगाने कार्य किया जाएगा। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने कहा कि द्विव्यांगजनों के लिए ऐसे शिविरों को महत्वपूर्ण पहल बताया और उन्होंने जरूरतमंदों से अपील की कि इस शिविर का लाभ लें।

जैनत्व महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति अनिता पारख ने बताया कि दूर्भाग्यवश जिनके हाथ नहीें है या किसी कारण वश जिनके हाथ कट गए है, उन्हें निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाने का कार्य हमारी संस्था के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया यह कृत्रिम हाथ अमेरिका से बनकर आएगें जिनकी मद्द से हितग्राही खाना बनाना, लिखना, गाड़ी चलाना, धान कटाई जैसे कार्य कर सक्षम बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि कृत्रिम हाथ लगाने के लिए कोहनी के नीचे कम से कम 4 इंच हाथ का हिस्सा होना चाहिए जिससे कृत्रिम हाथ को आसानी से लगाया जा सकता है।

अभी तक 110 मरीजों का पंजीकरण हुआ है। हमारी संस्था का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर इस शिविर का लाभ दे सकंे। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान एवं अन्य राज्यों के लोग भी पंजीयन कर चुके हैं। जो भी इस शिविर का लाभ उठाना चाहते हैं वे पंजीयन कराकर शामिल हो सकते हैं। कृत्रिम हाथ का उपयोग बच्चे तथा वयस्क आसानी से कर सकते हैं। शिविर हेतु विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 99930-67333, 93290-28500 और 98261-32795 में संपर्क कर सकते है।

जिला योजना समिति के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम तय

दुर्ग / जिले के नगरी निकायों के निर्वाचित सदस्यों एवं जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा। जिसमें सदस्यों की संख्या जिला पंचायत (ग्रामीण) में 06, नगर पालिक निगम दुर्ग में 02, नगर पालिक निगम भिलाई में 05, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में 01, नगर पालिक निगम रिसाली में 01, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में 01 निर्धारित किया गया है। जिला योजना समिति निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जागेश्ववर कौशल और सहायक पीठासीन अधिकारी उप संचालक जिला योजना सांख्यिकी दुर्ग डी. एस. वर्मा होंगें।

जिला योजना समिति का निर्वाचन 2022 से संबंधित कार्यक्रम मतदाता सूची का प्रकाशन 9 नवंबर को जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में किया गया। मतदाता सूची दावा आपत्ति जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में 24 नवंबर 2022 को, समय 11 बजे से 1 बजे तक।  नाम निर्देशन करने की प्रारंभ तिथि 28 नवंबर 2022 को समय 11 बजे से 1 बजे तक और अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 को समय 11 बजे से 1 बजे तक, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में किया जाएगा।

इसके पश्चात् नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में 1 दिसंबर को समय 11 बजे से 1 बजे तक तथा नाम निर्देशन पत्रों की वापस लेने की तिथि 2 दिसंबर को जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में समय 11 बजे से 1 बजे तक है। 5 दिसंबर को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में समय 11 बजे से 1 बजे तक और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन समय 11 बजे से 1 बजे तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में किया जाएगा। सम्मिलन, मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो), मतगणना, परिणाम की घोषणा पी.डब्लू.डी. सभागार नलघर शॅापीग कॉम्प्लेक्स में 9 दिसंबर को किया जाएगा।

संभागयुक्त श्री कावरे ने दुर्ग संभाग के संवेदनशील धान खरीदी केंद्र के निगरानी के लिए संभाग स्तरीय अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

दुर्ग / संभागयुक्त महादेव कावरे ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान उपार्जन अवधि (01 नवम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023) के दौरान दुर्ग संभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों से सीमावर्ती खरीदी केंद्र में धान विक्रय की आशंका बनी रहती है, ऐसे संवेदनशील धान खरीदी केंद्र में निगरानी एवं नियंत्रण के लिए दुर्ग संभाग के राजनांदगांव, कबीरधाम एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में संभाग स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेश में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए एच आर ध्रुव अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, आर के राठौर संयुक्त संचालक कृषि की ड्यूटी, जिला राजनांदगांव के केंद्र हेतु भानुप्रताप अधीक्षण अभियंता क्रेडा, मुकेश ध्रुव संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्था की ड्यूटी इसी प्रकार कबीरधाम जिले के संवेदनशील खरीदी केंद्रों के लिए  दिनेश भगोरिया अधीक्षण अभियंता जल संसाधन, संजीव बृजपुरिया अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मुकेश संतोषी अधीक्षण अभियंता ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, रमेश जायसवाल संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग, राजेंद्र कुमार राठौर उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड, पी के पांडे संयुक्त संचालक शिक्षा को जिम्मेदारी दी गई है। श्री कावरे ने सभी संभाग स्तरीय अधिकारियों को प्रति सप्ताह निरीक्षण करने एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है।

भ्रामक कॉल से रहे सतर्क

दुर्ग / वर्तमान में जिले अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा के माध्यम से भर्ती का कार्य चल रहा है, इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अभ्यर्थियों को कॉल कर पैसों की मांग की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपील की है कि इस प्रकार के कॉल से सर्तक रहें एवं इस प्रकार की कॉल आने पर पुलिस विभाग को सूचित करें।

स्टॉफ नर्स (संविदा) पद पर 13 अभ्यार्थियों की होगी भर्ती

दुर्ग / कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग द्वारा डीएमएफ मद से जिले के अंतर्गत विकासखण्ड पाटन, निकुम तथा धमधा के हाट बाजारों में कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) अंतर्गत संविदा स्टॉफ नर्स के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन में आवेदित पात्र एवं चयनित स्टॉफ नर्स पद संलग्न अंतिम मेरिट प्रतिक्षा सूचि के अंकित 13 अभ्यार्थियों से 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिये संविदा नियुक्ति किया जाना हैं। उल्लेखित 13 अभ्यार्थी 16 नवम्बर 2022 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग के सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे अपने शैक्षणिक योग्यता एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल व सत्यापित छायाप्रति के साथ साक्षात्कार तथा सहमति प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित होगें। निर्धारित तिथि एवं समय पर अंकित अभ्यार्थी उपस्थित नहीं होने पर प्रतिक्षा सूचि में मेरिट अभ्यार्थियों से रिक्त पद की पूर्ति की जावेगी। इससे संबधित विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट में देखा जा सकता है।

जिला योजना समिति के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम तय

दुर्ग / जिले के नगरी निकायों के निर्वाचित सदस्यों एवं जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा। जिसमें सदस्यों की संख्या जिला पंचायत (ग्रामीण) में 06, नगर पालिक निगम दुर्ग में 02, नगर पालिक निगम भिलाई में 05, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में 01, नगर पालिक निगम रिसाली में 01, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में 01 निर्धारित किया गया है। जिला योजना समिति निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जागेश्ववर कौशल और सहायक पीठासीन अधिकारी उप संचालक जिला योजना सांख्यिकी दुर्ग डी. एस. वर्मा होंगें।

जिला योजना समिति का निर्वाचन 2022 से संबंधित कार्यक्रम मतदाता सूची का प्रकाशन 9 नवंबर को जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में किया गया। मतदाता सूची दावा आपत्ति जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में 24 नवंबर 2022 को, समय 11 बजे से 1 बजे तक। नाम निर्देशन करने की प्रारंभ तिथि 28 नवंबर 2022 को समय 11 बजे से 1 बजे तक और अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 को समय 11 बजे से 1 बजे तक, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में किया जाएगा। इसके पश्चात् नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में 1 दिसंबर को समय 11 बजे से 1 बजे तक तथा नाम निर्देशन पत्रों की वापस लेने की तिथि 2 दिसंबर को जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में समय 11 बजे से 1 बजे तक है। 5 दिसंबर को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में समय 11 बजे से 1 बजे तक और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन समय 11 बजे से 1 बजे तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 06 में किया जाएगा। सम्मिलन, मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो), मतगणना, परिणाम की घोषणा पी.डब्लू.डी. सभागार नलघर शॅापीग कॉम्प्लेक्स में 9 दिसंबर को किया जाएगा।

सहायक ग्रेड 03 (संविदा) पद पर नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

दुर्ग / संविदा नियुक्ति सहायक ग्रेड 03 पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरान्त पात्र एवं अपात्र की सूची प्रकाशित की गई है। आवेदक 14 नवंबर 2022 तक कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से 05 बजे के मध्य दावा आपत्ति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में प्रस्तुत कर सकते है। यदि किसी आवेदक का नाम दावा आपत्ति सूची में नही है तथा उन्होने आवेदन डाक के माध्यम से प्रेषित किया था, ऐसी स्थिति में आवेदक से आवेदन के साथ रजिस्ट्री / स्पीड पोस्ट के रसीद की मूल प्रति प्रस्तुत किए जाने पर जांच उपरांत आवेदन स्वीकार / शामिल किए जाने के संबंध में विचार किया जाएगा। दावा आपत्ति हेतु आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त दिनांक 17 नवंबर 2022 तक मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी। जिसका वेबसाईट durg.nic.in में अवलोकन किया जा सकता है। साक्षात्कार हेतु पृथक से वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी।

ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक हेतु पात्र-अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची का प्रकाशन

दुर्ग / ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक (संविदा) पद हेतु प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण एवं पात्र-अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची दुर्ग जिले के पोर्टल में प्रकाशित की गयी है। उक्त सूची में पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयन कर साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से जिले के वेबसाईट पर प्रकाशित की जाएगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button