Fixed Deposit: ये बैंक दे रहा स्पेशल एफडी पर 8.25% ब्याज, जानिए अवधि और अन्य शर्तें…

डीसीबी बैंक ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर रिटेल कस्टमर्स को 7.50% प्रति वर्ष ब्याज देने की पेशकश की है. इस जमा योजना की अवधि 700 दिन से 36 महीने के लिए होगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिक को 8.25% फीसदी तक ब्याज मिलेगा. इस साल मई के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो दरों में चार गुना वृद्धि की है. इस वजह बैंकों ने एफडी समेत विभिन्न बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
दरअसल स्पेशल बैंक एफडी वे फिक्स्ड डिपॉजिट हैं जो एक तय अवधि के साथ आती हैं. एचडीएफसी और एसबीआई आमतौर पर सीमित अवधि के लिए विशिष्ट अवधि के लिए स्पेशल एफडी स्कीम की पेशकश करते हैं.
ये बैंक भी दे रहे हैं एफडी पर 7% से ज्यादा ब्याज-
वर्तमान में कैथोलिक सीरियन, बैंक ऑफ इंडिया, आरबीएल बैंक और सिटी यूनियन बैंक समेत अन्य बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50%, 7.25%, 7.25% और 7.1% प्रति वर्ष ब्याज की पेशकश कर रहे हैं. जबकि वरिष्ठ नागरिक को 7.50%, 7.75% तक इंटरेस्ट मिल सकता है. हालांकि, प्रत्येक बैंक के लिए FD की उच्चतम ब्याज दर की अवधि अलग-अलग होती है.
सीनियर सिटीजन स्पेशल FD स्कीम पर 7.50% ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. इनमें केनरा बैंक (666 दिन की अवधि), बंधन बैंक (600 दिन की अवधि), फेडरल बैंक (700 दिन की अवधि), IDFC फ़र्स्ट बैंक (700 दिन की अवधि), पंजाब नेशनल बैंक (600 दिन की अवधि), पंजाब एंड सिंध बैंक (601 दिन की अवधि) और यूनियन बैंक (599 दिन की अवधि) की स्पेशल एफडी शामिल हैं.
एफडी पर 8% तक जा सकती है ब्याज की दर –
मिंट की खबर के अनुसार, Bankbazaar.com के चीफ बिजनेस ऑफिसर पंकज बंसल कहते हैं, “महंगाई अभी भी उच्च स्तर पर है और वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी है इसलिए आने वाले महीनों में FD की दरों में वृद्धि जारी रहेगी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे