
इंदौर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तंबाकू पुड़िया के पांच रुपए के लेनदेने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, घटना ललितपुर कॉलोनी के बंसी की बगिया इलाके की है। मृतक युवक ने तंबाकू पुड़िया के पांच रुपए मांगे तो आरोपी ने सरिया से हमलाकर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कंपू थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर में रास्ता रोककर बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। विजय नगर पुलिस ने फुटेज के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, पीड़ित निहाल और आरोपी विशाल एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे। किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। जिसके बाद विशाल ने नौकरी छोड़ दी और निकाल को सबक सिखाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर रात में रास्ता रोकर उस पर हमला कर दिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे