देशराजनीति

AAP कल लॉन्च करेगी ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’, BJP पर लगाए गंभीर आरोप…

आम आदमी पार्टी एमसीडी के चुनावों (Delhi Nagar Nigam Chunav 2022) के मद्देनजर गुरुवार को ‘केजरीवाल की गारंटी’ (Kejriwal’s Guarantee) लॉन्च करेगी. इसको लेकर बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक में नगर निगम चुनाव में आप को क्या-क्या करना है इस पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में आरोप लगाया गया कि बीजेपी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. व्यापारियों का शोषण हो रहा है. मकानों के निर्माण का पैसा बीजेपी के नेताओं को चढ़ाया जाता है. इससे लोगों को मुक्त कराने के लिए आम आदमी पार्टी कल केजरीवाली की गारंटी कार्यक्रम को लॉन्च करेगी.

हाल ही में दिल्ली चुनाव आयोग ने चुनावों की घोषणा की थी. उसके बाद से दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है. चुनावों की घोषणा के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आप सरकार और बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि ये दोनों ही सरकारें फेल हो गई हैं. कांग्रेस जनता की अदालत में जाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने दिल्ली को जैसा बनाया था वह अब वैसी नहीं रही है. उन्होंने दावा किया कि उनके पास उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है. वहीं बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने कहा कि पार्टी ने 15 साल काम किया है. पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा विपक्ष के पास एमसीडी के चुनाव को लेकर कोई मुद्दा नहीं है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव आयोग ने बीते 4 नवंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Nagar Nigam Chunav 2022) कार्यक्रम का ऐलान किया था. आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार इस बार 250 वार्ड के लिए मतदान आगामी 4 दिसंबर होगा. उसके बाद 7 दिसंबर को मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा. आयोग के अनुसार दिल्ली में वार्डों के परिसीमन को लेकर कांग्रेस की ओर से हाईकोर्ट में दी गई चुनौती इस कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि हाईकोर्ट ने चुनाव कराने पर रोक नहीं लगाई है.

19 नवंबर है नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 19 नवंबर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी. इस बार चुनावों में 1 करोड़ 46 लाख 73 हजार मतदाता हैं। एमसीडी का चुनाव ईवीएम से होगा. इसमें नोटा का भी इस्तेमाल किया जाएगा. आयोग की ओर किए चुनाव के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button