सरयू पारीण ब्राह्मण समाज के सदस्यों, स्थाई आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य की हुई बैठक

छत्तीसगढ़ / सरयू पारीण ब्राह्मण समाज के कार्य करणी सदस्यों, स्थाई आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य,की बैठक ब्रह्मा प्रकाश भवन स्मृति नगर में आयोजित किया गया साथ ही समाज द्वारा दीपावली मिलन का आयोजन भी किया गया अतिथि द्धारा माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही आए हुवे सदस्यों ने भी दीप प्रज्वलित किया गया एवम तिलक लगाकर एक दूसरे को बधाई दी बैठक को समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ मिश्रा, डाक्टर जानकी शरण पाण्डे, महासचिव रामलखन मिश्रा ने संबोधित किया।
समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ मिश्रा ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी वर्ष भी वर्ष 2022की ब्रह्मा प्रकाश पत्रिका का विमोचन आगामी जनवरी 2023 के माह में किया जायेगा पत्रिका हेतु विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी जल्द पत्रिका हेतु दे ताकि इसका उल्लेख पत्रिका में हो सके सभी जोन प्रभारी एवम सदस्य , पदाधिकारी इस दिशा में ध्यान दे साथ ही समाज के निम्न संपर्क सूत्र से संपर्क करें प्रभु नाथ मिश्रा अध्यक्ष मोबाइल फोन,7999331738, नागेंद्र पांडे प्रभारी प्रकाशन एवम सांस्कृतिक समिति मो,9407983362,रामलखन्न मिश्रा महासचिव मो,7000698903 को दे ताकि आगे का कार्य जल्द ही हो सके समाज के सभी सदस्यों से भी अपील करते हुए।
कहा की वे इस बात पर ध्यान दे बैठक में प्रभुनाथ मिश्रा, रामलखान मिश्रा, के एल तिवारी, जानकी शरण पाण्डे, रितेश मिश्रा, राजेंद्र दुबे, रामविलास मिश्रा, विष्णु पाठक,प्रदीप चंद्र पांडे, चंद्र शेखर पांडे, बलदाऊ प्रसाद चौबे, नर्मदा मिश्रा,डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी, आर के। पांडे, एस सी तिवारी, नागेंद्र पांडे,रविन्द्र शुक्ला, जे एस पांडे, संजय पांडे, सतीश त्रिपाठी, राधाकृष्ण पांडे उपस्थित थे जानकी शरण पाण्डे ने भी संबोधित किया संचालन एवम आभार राम लखन मिश्रा ने किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे