छत्तीसगढ़दुर्ग

राज्य के एकमात्र स्वर्गीय पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय, में प्रवेश हेतु सूचना

दुर्ग / दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित प्रदेश के एकमात्र स्वर्गीय पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा में संचालित बी.एफ.एस.सी. सत्र 2022-23 में प्रथम वर्ष की 85 सीटों पर प्रवेश NEET (UG) 2022 की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की प्रावीण्यता सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाना है। जिसकी काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन पंजीयन 29/10/2022 से 18/11/2022 तक www.cgkvmis.cg.nic.in पर आवेदन किया जा सकेगा।

पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची का ऑनलाइन प्रकाशन दिनांक 21/11/2022 (विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cgkv.ac.in, www.cgkvmis.cg.nic.in) में किया जाएगा । आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु तिथि (ऑनलाइन माध्यम से) 21/11/2022 से 23/11/2022 तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। दस्तावेज सत्यापन आफलाइन स्थान स्व. पुनाराम निषाद माति्स्यकी महाविद्यालय, कवर्धा में दिनांक 24/11/2022 से 26/11/2022 तक कार्यालयीन समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा, जिसमें अभ्यार्थियों को भाग लेना आवश्यक है ।

अभ्यार्थियों के अंतिम प्राविण्यता सूची का ऑनलाइन प्रकाशन 29/11/2022 को किया जाएगा । प्रथम चरण की सीट आवंटन के पश्चात चयनित अभ्यार्थियों को 30/11/2022 से 4/12/ 2022, 11:59 मध्य रात्रि तक प्रवेश शुल्क लिंक में दिए गए पेमेंट गेटवे के माध्यम से देना होगा। लिंक में दिए गए पेमेंट गेटवे में प्रवेश शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में सीट रिक्त मानी जावेगी। प्रथम चरण की सीट आबंटन का प्रकाशन एवं प्रथम चरण की काउंसिलिंग के पश्चात रिक्त सीटों का प्रकाशन 6/12/2022 को किया जावेगा।

द्वितीय चरण के सीट आबंटन हेतु पंजीकृत पात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 07/12/2022 को किया जावेगा। द्वितीय चरण की सीट आबंटन के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को 7/12/2022 से 8/12/2022, 11:59 मध्य रात्रि तक प्रवेश शुल्क लिंक में दिए गए पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) माध्यम से देना आवश्यक होगा।

द्वितीय चरण के पश्चात सीट रिक्त होने की स्थिति में अंतिम चरण की काउंसलिंग 23/12/ 2022 को प्रातः 10:00 बजे से स्वर्गीय पुनाराम निषाद मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा में ऑफलाइन संचालित होगी। प्रवेश से संबंधित विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cgkv.ac.in और www.cgkvmis.cg.nic.in पर उपलब्ध है। समस्त योग्य आवेदकों को सूचित किया जाता है कि इस सूचना के पश्चात प्रवेश काउंसिलिंग के संबंध में समस्त सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ही प्रकाशित होंगी। आवेदकगण विश्वविद्यालय की वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहेंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button