
भिलाई / ज्ञात हो कि आये दिन शराब दुकानों के पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटरों के कारण अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट, छेड़छाड़, गुण्डा गर्दी, चारी- पाकेट मारी, उठाईगिरी की घटना घटित होने की शिकायत प्राप्त होती है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेजा के मार्गदर्शन में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला एवं उप निरीक्षक युवराज देशमुख प्रभारी चौकी स्मृति नगर के द्वारा संयुक्त टीम गठीत कर अवैध चखना सेंटरो को रोकने के लिए दिनांक 05.11.2022 को थाना क्षेत्रांर्गत शराब दुकान के करीब संचालित चखना सेंटरो एवं सर्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले शराबियो के विरूद्ध ताबड़तोड़ बड़ी कार्यवाही की गई एवं चखना सेंटरों को बंद कराया गया है। आम जनता के विरूद्ध हो रहे घटित अपराधों से निजात दिलाने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार का अभियान प्रभावी रूप से जारी रहेगा। चखना संचालक एवं आरोपियों के विरूद्ध कमश: 36 (सी) एवं 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
नाम गिरफ्तार आरोपी
01. रामाधार पिता धनाराम 62 साल सा० हरनाबांधा वार्ड 11
02. श्रीकांत महेवार पिता दुलीचंद 34 साल सा० हरनावांधा
03. दयाराम पिता स्व० फुलचंद 52 साल सा० हरनाबांधा
04. सुरेन्द्र बंसोड़ पिता मदन बंसोड़ 44 साल सा० हरनाबांधा
नगर
01. किशोर तिवारी पिता प्यारे लाल 40 साल सा० बोरसी भाठा
02. डी. हवीन पिता डी. मुरैय्या 30 साल साO सेक्टर 09 भिलाई
03. आशुतोष शर्मा पिता मोहित शर्मा 38 साल सा० काजुलबोर्ड दुर्ग
04. राजू साहू पिता राजकुमार साहू 43 साल सा० बुद्ध विहार के पास शंकर नगर
05. भानू प्रताप कश्यप पिता टोमन लाल कश्यप 29 साल सा० मरोदा सेक्टर थाना नेवई
06. तामेश्वर पिता चंदू देवांगन उम्र 36 साल निवासी तितुरडीह दुर्ग
07. आदित्य भानू पिता जयसिंह उम्र 26 साल निवासी प्रथम बटालियन मिलाई
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे