
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्डवासियों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना नवम्बर 2020 से प्रारंभ की गयी। जिसमें मोबाईल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में में जाकर निःशुल्क बिमारियों की जाँच की जाती है, इसी कड़ी में दुर्ग नगर निगम सीमाक्षेत्र के लिये 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट गाड़ी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।
उक्त मोबाईल यूनिट वाहन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वाडों में जाकर प्रतिदिन निःशुल्क जाँच कर दवा का वितरण कर रही है. साथ ही कोरोना काल में कोरोना जाँच के अलावा वेक्सीन भी मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन के माध्यम से लगाया गया। दो वर्ष में दुर्ग नगर पालिक निगम में 2331 कैंप के माध्यम से 1 लाख 79 हजार से अधिक लोगों का ईलाज कर योजना का लाभ पहुचाया गया. जिसमें 32 हज़ार से अधिक लोगों का लैब टेस्ट किया गया और 1 लाख 53 हज़ार लोगों को मुफ्त में दवा वार्ड के सभी स्लम बस्तियों में मुहैया कराई,इसके अलावा मेडिकल वाहन में हैल्थ चेकअप के साथ किया गया।
मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन में शहर के हितग्राहियों को इलाज की निःशुल्क सुविधा मुहैया करा रही है, क्योंकि शहर के कई वार्ड क्षेत्र जिला चिकित्सालय दूर होने पर आने जाने में परेशानी होती थी और लोग ईलाज नहीं करा पाते थे परन्तु मोबाइल मेडिकल यूनिट के आने से लोगों को ईलाज सुगमता से उनके द्वार पर ही हो जाता है।
वार्ड रहवासियों ने कहा कि मैं बी.पी.और शुगर का पेसेन्ट हूँ। , पहले मुझे दवा लेने के लिये जिला हॉस्पिटल जाना पड़ता था,पर्ची कटवाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता था परन्तु मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन के आने से मेरा ईलाज मेरे घर के पास ही हो जाता है, जिससे घर बैठे ही चेकअप 100 परसेंट हो जाता है। क्योंकि मेडिकल वाहन प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे लग जाती है।
मुख्यमंत्री की यह योजना बहुत कारगर साबित हो रही है. इसका लाभ हर नागरिक को मिल रहा है। इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने सभी यूनिट के डॉक्टरों एवं स्टाफ़ को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप लोगों के मेहनत से लोगो के लिए घर के समीप लोगों को ईलाज अन्य टेस्ट की सुविधा मिल रही है. जिसकी आवश्यकता लोगो को है।
इसके अलावा उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, जिससे जो लोग टीका लगवाने नहीं जाते थे वे लोग कोरोना वेक्सीन लगवा रहे है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के डाक्टर ने बताया कि वाहन के स्टाफ अत्यंत ही सहजता से इलाज करते है। मैं सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुये दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे