
दुर्ग/ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चौकी पदमनाभपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आहता, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कार्यवाही करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वैंकर (भा.पु.से.) के नेतृत्व में चौकी पदमनाभपुर प्रभारी उप निरीक्षक राजीव तिवारी एवं चौकी के स्टाफ की टीम गठित किया गया। जो मुखबिर की सूचना पर पोटिया अंग्रेजी शराब दुकान के पास अवैध रूप से संचालित आहता पर रेड किया गया।
जहां पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे और कुछ लोग उनको शराब पीने के लिए सामग्री उपलब्ध करा रहे थे। शराब पीने वाले 07 लोगो एवं शराब पिलाने वाले 04 लोगो के खिलाफ क्रमशः 36 (च) आबकारी अधिनियम व 36(सी) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। बाद पुनः मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर बस स्टैण्ड दुर्ग के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 06 लोगो पर भी 36(च) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया तथा न्यू बस स्टैण्ड में संचालित पंजाब बार को रात्रि करीबन 01.15 बजे चेक किया गया, जो बार संचालित होना पाये जाने से बार संचालक एवं उनके स्टाफ को हिदायत देकर वैधानिक कार्यवाही की गई।
सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन करने वालो के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही :
अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) सोनू श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास उम्र 30 साल साकिन मीनाक्षी नगर , अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) जितेन्द्र द्विवेदी पिता अरूण प्रसाद द्विवेदी उम्र 39 साल साकिन न्यू आदर्श नगर , अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) यासीन अली पिता अब्दुल खालिक उम्र 40 साल साकिन म.नं. 399नया बांसपारा वार्ड 28 जिला दुर्ग , अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) मलकित सिंह पिता परमजीत सिंह उम्र 32 साल साकिन न्यू आदर्श नगर चौकी पद्मनाभपुर थाना व जिला दुर्ग , अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) दिनेश बारले पिता संतु बारले उम्र 24 साल पोटिया कुंदरापारा चौक दुर्ग ,
अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) विनय चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी उम्र 34 साल निवासी हास्पिटल सेक्ट 09, सड़क मकान 01 दुर्ग , अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) तेजेन्द्र चन्द्राकर पिता त्रिभुवन चन्द्राकर उम्र 42 वर्ष साकिन विवेकानंद नगर दुर्ग , अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) ललीत बघेल पिता स्व. शेखर बघेल उम्र 23 साल निवासी सिधार्थ नगर शनिचरी बाजार थाना व जिला दुर्ग ,अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) नवदीप बागड़े पिता मिलेन्द्र बागड़े उम्र 30 साल साकिन विद्युत नगर शिव मंदिर के पास थाना
व जिला दुर्ग ,अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) महेश चन्द्राकर पिता सुरेश चन्द्राकर उम्र 29 साल निवासी मिलपारा डिपरापारा दुर्गा मंदिर के पास ,अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) यश वर्मा पिता महेश कुमार वर्मा उम्र 28 साल निवासी कसारीडीह छोटे शिव मंदिर के पास वार्ड 42 सुभाष नगर थाना व जिला दुर्ग , अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) यागेन्द्र साहू पिता स्व. कवल सिंह साहू उम्र 40 साल निवासी कसारीडीह पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाजू चौकी पद्मनाभपुर थाना व जिला दुर्ग ,अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) शुभम साहू पिता सुधिर साहू उम्र 29 साल निवासी सहगल आटो के पास कसारीडीह वार्ड 43 थाना व जिला दुर्ग।
अवैध रूप से संचालित आहता पर की गई कार्यवाही:
अप.कं. 00/22 धारा 36 (च) राकेश मिश्रा पिता गौरीशंकर मिश्रा उम्र 40 साल निवासी आलू गोदाम के पास जेवरा सिरसा थाना पुलगांव दुर्ग , पवन जयशवाल पिता राजेन्दर जयशवाल उम्र 25 साल निवासी जैन बाजार के पास नहर के सामने जेवरा सिरसा थाना पुलगांव , रंजित जयसवाल पिता शंभू प्रसाद जयसवाल उम्र 32 साल निवासी आलू गोदाम के पास जेवरा सिरसा थाना पुलगांव दुर्ग , दीपक जायसवाल पिता मोहन प्रसाद उम्र 28 साल निवासी भगवा जिला कैमुर, बिहार, हाल पता करहीडीह शिव मंदिर के बगल में जेवरा सिरसा थाना पुलगांव दुर्ग
जप्त सामग्री : फायवर चेयर 50 नग, फायबर टेबल 15 नग, रायल चैलेंज स्ट्रांग सोडा 10 नग, दो प्लास्टिक बोरी में छोटे बड़े विभिन्न कंपनीयों के शराब की खाली शीशी, एक बंडल डिस्पोजल गिलास, 10 बोरी पानी पाउच, दो नग वाटर केन, 10 नग चिप्स पैकेट , ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराने का बिकी रकम नगदी 900 रूपये
पंजाब बार एवं रेस्टोरेंट संचालक एवं कर्मचारी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही :
सन्नी सिंह भोगल पिता स्व. बलविंदर सिंह भोगल उम्र 35 साल निवासी शंकर नगर महाराणा प्रताप भवन मकान नं. 186 दुर्ग।
सुनील कौसिक पिता राम कृष्ण कौसिक उम्र 42 साल निवासी गोडिया ग्राम कांची बाडी जिला गोंदिया हाल पता पंजाब बार दुर्ग बस स्टैण्ड
शाहिल गोविंद पिता राजू गोविंद उम्र 27 साल निवासी शनिचरी बाजार सिद्धार्थ नगर काली मंदिर के पास दुर्ग।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे