छत्तीसगढ़भिलाई

मानसून की सक्रियता के बीच निगम आयुक्त ने बहाया पसीना…

रिसाली – रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर एवं जलस्तर में वृद्धि की संभावना को देखते हुए रिसाली निगम क्षेत्र के सबसे बड़ा नाला सहित व वार्डों के पुल-पुलियों का  शुक्रवार को गहन निरीक्षण किया।

मानसून की सक्रियता के बीच निगम आयुक्त ने बहाया पसीना...

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त ने अतिसंवेदनशील जगहों सहित कम बारिश में भी शीघ्र जलभराव वाले जगहों को चिन्हाकिंत कर विशेष सतर्कता बरतने व सतत माॅनिटरिंग करने के सख्त निर्देश निगम अधिकारियों को दिए।
मानसून की सक्रियता के बीच निगम आयुक्त ने बहाया पसीना...
प्री मानसून के पूर्व ही निगम प्रशासन ने बना ली थी कार्ययोजना
निगम क्षेत्र के नालों व पुल-पुलियों में जल भराव की स्थिति से निपटने निगम अधिकारियों ने माह मई में ही कार्ययोजना तैयार कर निगम क्षेत्र के बड़ा नाला सहित सहायक नालों व पुल-पुलियों का जेसीबी व निगम के गैंग कर्मचारियों के माध्यम से युद्ध स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाकर नालों के तह में जमे मलबा एवं किनारे उगे झाड़ियों की सफाई पूरा करा ली गई थी।

शनिवार को अवकाश के दिन निगम अधिकारियों/कर्मचारियों ने की नये कार्यालय भवन की साफ सफाई
रिसाली निगम में अवकाश के दिन द्वितीय एवं तृतीय शनिवार को सफाई महाअभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने निगम आयुक्त की उपस्थिति में नये कार्यालय भवन के कमरों सहित बरामदों व रिक्त भूमि में उगे झाड़ियों एवं घास का सफाई कर आमजन को स्वयं के जगहों की साफ सफाई रखने हेतु स्वच्छता के प्रति जागरूप रहने का संदेश दिए।

आयुक्त ने बहाया पसीना
सफाई अभियान के दौरान निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने घासकटर मशीन के द्वारा नये कार्यालय भवन के लाॅन में उगे घास को हटाते देख अधिकारी-कर्मचारी भी स्वस्र्फुत सफाई अभियान में जुट गये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button