दुर्घटनादेश

वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत…

जालौन। जालौन जिले के आटा में किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक का पैर टूट गए और गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने लहूलुहान हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आटा थाना क्षेत्र के करमेर गांव निवासी अमित उर्फ कल्लू (25) रविवार को बहन को ससुराल छोड़ने गया था।

जहां से रविवार देर रात वह बाइक से घर आ रहा था। आटा थाना क्षेत्र के हरीशंकरी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन का पहिया चढ़ने से उसका पैर कट गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमित दिल्ली में नौकरी करता था। दिवाली पर घर आया था। मई में उसकी शादी हुई थी। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button