देश-दुनिया

बड़ी खबर: बेंजामिन नेतन्याहू फिर बन सकते हैं इजराइल के प्रधानमंत्री; एग्जिट पोल में दावा

जेरूसलम: इजराइल में प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर एक बार फिर से बेंजामिन नेतन्याहू की बादशाहत कायम हो सकती है. एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू दोबारा प्रधानमंत्री बन सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इजराइली टीवी चैनल के एग्जिट पोल में मंगलवार को बेंजामिन नेतन्याहू के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की गई.

स्थानीय समयानुसार, रात 10 बजे मतदान केंद्र बंद होने के तुरंत बाद इजराइली टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल प्रसारित किए गए. एग्जिट पोल में दिखाया गया कि इजराइली संसद की 120 सीटों में से नेतन्याहू की टीम को 61 से 62 सीटें मिलती दिख रही हैं. 2019 के चुनावों में सत्ता खोने के बाद इस बार बेंजामिन नेतन्याहू वापसी करते दिख रहे हैं.

वहीं, एग्जिट पोल की मानें तो मौजूदा प्रधानमंत्री यार लापिड की टीम को चुनाव में 54-55 सीटें मिलती दिख रही हैं. टीवी चैनल कान के एग्जिट पोल की मानें तो नेतन्याहू की टीम को 62 सीटें तो चैनल 12 के मुताबिक, 61 सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि इजराइल में राजनीतिक गतिरोध तोड़ने के लिए हो रहे आम चुनावों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है, जब आम चुनाव कराए जा रहे हैं.

मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खुले और मतदान रात 10 बजे तक चला, लेकिन आधिकारिक नतीजे बुधवार तक आने की संभावना नहीं है. सरकार बनाने की प्रक्रिया हफ्तों तक चल सकती है. इजराइल के करीब 67.8 लाख नागरिकों ने मतदान किया और अब 25वीं इजराइली संसद (नेसेट) के चुनावी नतीजों का इंतजार है.

नेतन्याहू इजराइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा उनका नेतृत्व मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता के केंद्र में है. वह अपने राजनीतिक करियर को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button