व्यापार

पोस्ट ऑफिस की ये बचत योजना बनाएगी लखपति! हर दिन 100 रुपये से भी कम का है निवेश…

भारत डाक विभाग की छोटी बचत योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं. इनमें निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है. इसी तरह की एक योजना है सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम. इसका फायदा 19 साल से 45 साल का कोई भारतीय नागरिक ले सकता है. इस पॉलिसी को खरीदने की ये न्यूनतम व अधिकमत उम्र सीमा है. इसमें 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है जो पॉलिसीधारक की मृत्यु पर उसके परिवार को बोनस राशि के साथ मिलता है.

इस स्कीम की 2 मैच्योरिटी अवधियां हैं. खाताधारक 15 और 20 साल की मैच्योरिटी अवधि में से चुन सकता है. 15 साल की पॉलिसी के तहत 6, 9, और 12 साल पूरे होने पर मनी-बैक के रूप में सम एश्योर्ड का 20-20 फीसदी मिलता है. वहीं, 20 साल की पॉलिसी में 8, 12 और 16 पर मनी-बैक मिलता है. बचा हुआ 40 फीसदी हिस्ता मैच्योरिटी पूरी होने पर बोनस के साथ मिलता है.

95 रुपये का निवेश बनाएगा लखपति –

अगर कोई 25 साल का शख्स 7 लाख के सम एश्‍योर्ड के साथ 20 साल की पॉलिसी लेता है तो उसे हर दिन 95 रुपये प्रीमियम देना होगा. महीने में ये रकम 2850 रुपये और 6 महीने में 17,100 रुपये हो जाएगी. इसमें आपको मनीबैक तो मिलेगा ही लेकिन मैच्योरिटी पर ये रकम बढ़कर 14 लाख रुपये हो जाएगी. इस स्कीम की खासियत यही है कि इसमें केवल मृत्यु पर ही रकम नहीं मिलती. सम एश्योर्ड के अलावा भी आपको समय-समय पर भुगतान किया जाता है.

कैसे बनेंगे 14 लाख –

20 साल की पॉलिसी में आपको आठवें, बारहवें और 16वें साल में 1.4-1.4 लाख रुपये मिलेंगे. इस तरह ये रकम हुई 4.20 लाख रुपये. इसके बाद 20वें साल आपको 2.8 लाख रुपये मिलेंगे जिससे सम एश्योर्ड की रकम पूरी हो जाएगी. इसके बाद आपको प्रति हजार रुपये पर 48 रुपये का सालाना बोनस मिलेगा. 20 साल में ये रकम 6.72 लाख रुपये हो जाएगी. यानी मैच्योरिटी पर आपको कुल 9.52 लाख रुपये मिलेंगे. मनीबैक और मैच्योरिटी पर मिली रकम मिलकर 13.72 लाख रुपये होगी.

6 अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान –

इस स्कीम में लोगों को 6 इंश्योरेंस प्लान ऑफर किए जाते हैं. इस योजना में आपको 10 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड भी मिल सकता है. ये स्कीम उनके लिए बेहतर है जिन्हें बार-बार पैसों की जरूरत पड़ती रहती है. इसमें आपके द्वारा निवेश की गई सारी रकम मनीबैक के जरिए वापस मिल जाती है और आपको इंश्योरेंस कवर भी मिलता रहता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button