
DSSSB Recruitment 2022, Government Teacher Jobs 2022, DSSSB TGT PGT Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, DSSSB ने लाइब्रेरियन, TGT, सहायक शिक्षक समेत अन्य टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार पदों के लिए 18 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है.
भर्ती के लिए 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर के रोज़गार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. कुल 632 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें लाइब्रेरियन के 100, असिस्टेंट टीचर के 4, TGT के 106, डोमेस्टिक साइंस टीचर के 201 एवं फिजिकल एजुकेशन के 221 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है. नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/All-PDF/08-2022%20Advt%20%28Full%20%26%20Final%29.pdf पर विज़िट करें.
सैलरी
लाइब्रेरियन – 44,900 रुपये से लेकर 1,42400 रुपये
सहायक शिक्षक – 35,400 रुपए से लेकर 112400 रुपये
TGT – 44,900 रुपये से लेकर 1,42400 रुपये
साइंस टीचर – 44,900 रुपये से लेकर 1,42400 रुपये
फिजिकल एजुकेशन टीचर – 44,900 रुपये से लेकर 1,42400 रुपये
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. इसके बाद यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर संबंधित भर्ती के लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे