अपराधदेश

युवती पर युवक ने धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया, मामला दर्ज…

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक युवती पर अमरोहा के दूसरे संप्रदाय के एक युवक द्वारा कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र निवासी पीएसी के एक जवान ने पुलिस को 28 अक्टूबर को एक तहरीर देकर आरोप लगाया कि अमरोहा के गोलडीया क्षेत्र निवासी शाहरुख उर्फ विहान से उसकी 22 वर्षीय बेटी की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई.

तहरीर में आरोप लगाया कि 24 सितंबर 2021 को आरोपी शाहरुख शिकोहाबाद आया और उसकी बेटी को मिलने के लिए बुलाया और फिर अमरोहा ले जाकर उसकी कई तस्वीरें लीं. उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए और अब बेटी को बराबर फोन कर दबाव बना रहा है कि वह धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह कर ले, यदि ऐसा नहीं किया तो उसका व उसके भाई का सिर कलम कर दिया जाएगा.

पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि आरोपी युवक ने उसकी बेटी के इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो भी अपलोड कर दिए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (किसी स्त्री को विवाह के लिए विवश करना, अपहृत करना), धारा 506 (आपराधिक धमकी) व आईटी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है और परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है. उन्‍होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button