Sarkari Naukri 2022: कोर्ट में क्लर्क की बंपर भर्ती, 390 वैकेंसी, आवेदन का अंतिम मौका कल…
High Court Recruitment 2022: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधीन अदालतों में क्लर्क पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए सोसायटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूट ने नोटिफिकेशन जारी कर आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं. ध्यान दें कि पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 30 अक्टूबर है. ऐसे में कोर्ट में क्लर्क की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द पदों के लिए फॉर्म जमा कर लें.
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल क्लर्क के 390 पद भरे जाएंगे. इससे पहले भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर को शुरू हुई थी. वहीं पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर अथवा दिसंबर 2022 में किया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही 10वीं कक्षा में हिंदी एक विषय के रूप में होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर चलाने का ज्ञान भी होना चाहिए.
आयु सीमा
पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा संबंधी डेट की जानकारी बाद में घोषित की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक https://www.digialm.com//per/g01/pub/726/EForms/image/ImageDocUpload/11/1111714522218141365073.pdf पर विजिट करें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे