छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय टीम ने सिकल सेल मैनेजमेंट सेल का किया निरीक्षण, एड्स टेस्टिंग को लेकर दिए निर्देश

दुर्ग / सिकल सेल पर नियंत्रण को लेकर प्रदेश स्तर पर व्यापक कार्यक्रम चल रहे हैं। आज इसी परिप्रेक्ष्य में डॉ. खेमराज सोनवानी, अतिरिक्त परियोजना संचालक सह उप संचालक, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, सिकल सेल प्रबंधन द्वारा ज़िला दुर्ग में संचालित कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया ।

उक्त निरीक्षण में सुपेला अस्पताल में संचालित नशा मुक्ति केंद्र (OST Center), ब्लड स्टोरेज सेंटर, एसटीई-आरटीई सेंटर, एचआईवी काउंसलिंग एवं टेस्टिंग सेंटर के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उक्त कार्यक्रम के साथ साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों से शुरू होने वाली सिकल सेल प्रबंधन तहत ज़िला अस्पताल में सिकल सेल प्रबंधन सेल का भी निरीक्षण किया गया । उक्त दल द्वारा सुपेला अस्पताल, ज़िला अस्पताल का भ्रमण किया गया ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ वाय के शर्मा, ज़िला नोडल अधिकारी डॉ दानी, उप संचालक मो. हाशिम ख़ान, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ नीतू के साथ उक्त भ्रमण किया गया एवं कार्यक्रम की समीक्षा की गई , जिसने मुख्य रूप से एचआईवी-टीबी लिंकेज पर ज़ोर देने एवं सुपेला अस्पताल में सुधारात्मक कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button