अपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्ग

उतई पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 06 घंटे के भीतर सुलझाई हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

मौसेरा भाई ही निकला हत्या का आरोपी आरोपी ने 15,000 रू के आपसी लेन देन के लिए घटना को दिया अंजाम

दुर्ग / उतई को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम परसाठी अशीष पालीवाल के खदान में एक व्यक्ति का मृत अवस्था में पड़ा हुआ है कि सूचना पर थाना उतई के स्टाफ द्वारा पटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल पर मृतक का भाई उपस्थित मिला जो मृतक का नाम ईश्वर साहू पिता पंचराम साहू उम्र 35 साल पता ग्राम अण्डा जिला दुर्ग का होना बताया कि सूचना पर मौके पर ही मर्ग इंटिमेशन कायम किया गया। जिसमें मृतक के भाई किशोर कुमार साहू ने बताया कि छोटे भाई ईश्वर साहू की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में पत्थर पटककर हत्या कर दिया गया है। जिस पर मौके पर ही देहाती नालसी क00/22 चारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना दिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ० अभिषेक पल्लव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू द्वारा आरोपी के त्वरित गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया । पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवशि राठौर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी उतई मनोज प्रजापति के नेतृत्व में थाना उतई से टीम बनाकर अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पर मृतक के मौसेरे भाई योगेश साहू पर संदेह हुआ ।

जिसे पुलिस कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया जो पुलिस को गुमराह कर रहा था रास्ते में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया तथा 15000 रु के आपसी लेन देन के लिए ईश्वर साहू की हत्या करना बताया है। आरोपी द्वारा बताने पर घटना के समय प्रयुक्त मोटर सायकल घटना के समय पहने कपडे मृतक के फेके हुए मोबाईल को बरामद कर आरोपी योगेश साहू पिता सियाराम साहू उम्र 23 साल पता ओहारसकरी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद हाल पता ईश्वर नगर भोपाल याना गंज जिला भोपाल म०प्र० को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर, क्राईम डीएसपी नसर सिद्दीकी काना प्रभारी निरीक्षक मनोज प्रजापति एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा एवं उनकी टीम डाग स्काट टीम दुर्ग उपनिरीक्षक भूपेंद्र ओगरे, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, उपरीक्षक श्यामसिंह नेताम, सउनि राजकुमार देशमुख, प्रचार अभिषेक पाण्डेय प्र0आर0 महेश देवांगन, आरक्षक दुष्यंत लहरे, आरक्षक विजय कुर्रे, आरक्षक राकेश साहू आरक्षक . राजेंद्र कंवर की सराहनीय भूमिका रही

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button