अपराधदेश

विवाहिता से रेप: नौकरी का झांसा दे कर महिला के साथ किया दुष्कर्म…

फतेहाबाद / हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना खंड के एक गांव की विवाहित महिला ने अपने भाई के साले पर नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे दुष्कर्म करने और उसके साथ लिव इन में रहने के फर्जी कागजात बनवाकर जबरन उसको अपने साथ रखने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह घरेलू काम करती है और उसके भाई का साला संदीप उसके घर आता जाता रहता था। जिस कारण उनकी बातचीत हुई। संदीप ने उसे हिसार में नौकरी दिलवाने की बात कही और 26 जून को रात 8 बजे संदीप कार लेकर उनके घर आया और उसे नौकरी लगवाने के नाम पर हिसार ले गया।

हिसार में नौकरी पर लगवाने की बात कहता रहता था। महिला ने कहा की आरोपी में यह कहकर उसे झांसा देता रहा कि उसकी बड़े अफसरों से जान पहचान है और तेरी सिफ़ारिश करके तुझे नौकरी लगवा दूंगा। आरोप है कि संदीप उसको अपने साथ हिसार ले गया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो उसे धमकी दी।

बाद में उसके साथ लिव इन में रहने के फर्जी डीड बनवाकर उस पर हस्ताक्षर करवा लिए। आरोप है कि संदीप ने उसको अपने साथ किराये के मकान पर टोहाना में रखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34/ 376(2)(n)/ 506/ 376-2f IPC 1860 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button