अपराधदेश

चोरी करने कार से जाते थे, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के लोगों को दबोचा…

निवाई। राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में पांच दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने अंततराज्यीय गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया है। थानाधिकारी राजेंद्र खण्डेलवाल ने बताया कि गेटमैन जगन्नाथ पुत्र राजमोहन डोम ने पांच पूर्व चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी रिपोर्ट में जगन्नाथ ने बताया कि 21 अक्टूबर को वह चैनपुरा रेलवे फाटक पर ड्यूटी पर गया था। अगले दिन सुबह 7 बजे ड्यूटी से लौटा तो देखा कि क्वॉटर पर ताले टूटे हुए मिले। चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी से चांदी के गहने और पैसे चुरा लिए।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। चोरों की तलाश में टीम ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरों की पहचान की। पुलिस ने इसके मुखबीर की सूचना पर पहाड़ी तिराहे पर दबिश दी। पुलिस को एक एमपी नंबर की कार तिराहे के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। पुलिस ने कार में बैठे 2 लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने कार से चोरी का सामान भी बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी का वारदात को अंजाम देने के लिए कार का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने आरोपी जुगलसिंह (35साल) पुत्र भंवरसिंह बिलाला निवासी घोर टाण्डा धार मध्यप्रदेश और पातलिया भील (21 साल) पुत्र रिच्छू भील, निवासी गुराडिया टाण्डा धार मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button