अपराधछत्तीसगढ़

किसी बडी घटना को दे सकता था अंजाम पुलिस की तत्परता से धारदार बटनदार चाकू के साथ नव युवक गिरफ्तार…

खुर्सीपार / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए भीड भाड क्षेत्रो मे सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल तैनात किया गया था। इसी दौरान दिनांक 25.10. 2022 को जोन 03 शिव मंदिर के पास खुर्सीपार मे चेकिंग के दौरान एक लड़के के जेब में बटनदार चाकू रखा मिला।

चाकू के संबंध में पूछताछ करने पर चिल हवाला करने लगा जिसे शक्ति से पूछताछ करने पर काफी लम्बे समय से अपने पास रखना एवं अपना नाम रणदीप सिंह पिता दिलबाग सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी मशाल चौक न्यू खुर्सीपार बताया आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू कीमती 500 रूपये बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना खुर्सीपार मे अपराध क्रमांक 458 / 2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 अपराध कमांक – 458 / 2022

  धारा    –      25 आर्म्स एक्ट

  नाम आरोपी –  रणदीप सिंह पिता दिलबाग सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी मशाल चौक न्यू खुर्सीपार ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button