नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमों के बीच ‘महायुद्ध’ के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पूरी तरह सजकर तैयार है. दोनों टीमें हाइवोल्टेज मुकाबले के लिए कमर कस चुकी हैं. क्रिकेट फैंस की धड़कने तेज होने लगी है, क्योंकि आज यानी रविवार (23 अक्टूबर) को कुछ ही घंटे बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम और बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले में टकराएंगी.
दोनों टीमें पिछले एक महीने में तीसरी बार भिड़ेंगी. हाल में दोनों का सामना एशिया कप में दो बार हुआ था, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमों ने एक एक मुकाबले जीते थे. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो, लगभग एक साल पहले दोनों टीमें दुबई में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में परास्त किया था. रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए उस हार के दाग को धोने का समय आ गया है, जो विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को बाबर एंड कंपनी ने दी थी.
मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान से ज्यादा मैच खेले हैं
भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं. उसने चारों मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले हैं. इस दौरान भारत को 2 में जीत मिली है जबकि एक मैच में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. पाकिस्तान की बात करें तो, बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने मेलबर्न में साल 2010 में एकमात्र टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जहां उसे मुंह की खानी पड़ी थी.
…इसलिए भारत का पलड़ा भारी
पाकिस्तान की टीम अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत से महरूम रही है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जहां उसे तीन में हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीज रहा है. पाकिस्तान टीम ने सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले हैं. यानि भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 इंटरनेशलन क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार भिड़ेंगी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ओवरऑल 12 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सात मैचों में जीत मिली है जबकि चार मैच उसने गंवाए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में भारत को पाकिस्तान से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव है. दूसरी ओर टी20 विश्व कप में दोनों टीमें सातवीं बार आमने सामने होंगी. इससे पहले छह में से पांच में भारत ने बाजी मारी है जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुडा.
पाकिस्तान: बाबर आजम ( कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे