
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब (NHM पंजाब) ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पद पर भर्ती निकाली है। इसके तहत वॉक-इन इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 9 और 10 नवंबर को सुबह 10.00 बजे होगा। इस दौरान ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स अपने साथ लेकर जाना होगा।
खास तारीखें
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 20 अक्टूबर 2022
- आवेदन की आखिरी तारीख : 01 नवम्बर 2022
पदों की संख्या : 634
वैकेंसी डिटेल्स
- मेडिसिन : 103 पद
- जनरल सर्जरी : 78 पद
- गायनेकोलॉजी : 100 पद
- पीडियाट्रिक्स : 122 पद
- एनेस्थीसिया : 75 पद
- ऑर्थो : 11 पद
- रेडियोलॉजी : 31 पद
- ईएनटी : 16 पद
- ऑप्थल्मोलॉजी : 16 पद
- स्किन एंड वीडी : 24 पद
- साइकाइट्री : 10 पद
- चेस्ट एंड टीबी : 06 पद
- पैथोलॉजी : 12 पद
- माइक्रोबायोलॉजी : 05 पद
- कम्युनिटी मेडिसिन : 04 पद
- बीटीओ : 09 पद
- फोरेंसिक मेडिसिन : 12 पद
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग वर्ग के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
कैसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर क्लिक करें।
- अब करियर पेज पर जाएं।
- यहां पर “WALK IN INTERVIEW FOR 634 POSTS OF MEDICAL OFFICERS (SPECIALIST)” के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे