Site icon जनता की कलम

China Politics: चीन में शी जिनपिंग का माइंड गेम! पूर्व राष्‍ट्रपति जिन्ताओ समेत विरोधी PM की हो गई ऐसी हालत

China Politics: चीन में शी जिनपिंग का माइंड गेम! पूर्व राष्‍ट्रपति जिन्ताओ समेत विरोधी PM की हो गई ऐसी हालत

China latest political update: चीन की राजनीति में फिलहाल तो एक ही शख्स की तूती बोलती है. दरअसल चीन में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग की मौजूदगी में हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिला. दरअसल पार्टी के एक महत्वपूर्ण आयोजन में मौजूद कुछ लोग उस वक्त सन्न रह गए जब चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस के बीच से जबरन उठाकर बाहर कर दिया गया. हू जिन्ताओ को जब निकाला गया, उस समय चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह चल रहा था.

  • R.O. No. - 13538/41

हाथ पकड़कर उठाया और घसीटकर बाहर कर दिया

इस अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि प्रोटोकॉल के तहत 79 साल के सीनियर लीडर हू जिन्ताओ ग्रेट हॉल में आगे की सीट पर बैठे थे. उनके ठीक आगे राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) बैठे हैं. अचानक दो लोग पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ के नजदीक पहुंचते हैं और उनका हाथ पकड़कर बाहर का रास्ता दिखा देते हैं.

क्यों हुआ ऐसा वजह साफ नहीं

हू जिन्ताओ को किन परिस्थित‍ियों में निकाला गया, फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है. पर वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड जिन्ताओ को जबरदस्ती हाथ पकड़कर निकाल रहे हैं. इस दौरान बूढ़े जिन्ताओ विरोध करते हैं लेकिन उनकी आवाज दबा दी जाती है.

R.O. No. - 13538/41

शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी का कांटा उखड़ गया?

इसी बीच पार्टी कांग्रेस के बाद शी जिनपिंग के धुर विरोधी रहे प्रधानमंत्री ली केकिआंग को भी सेंट्रल कमिटी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. पार्टी कांग्रेस में इस फैसले पर भी मुहर लग गई है कि चीन के प्रधानमंत्री ली केकिआंग को कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की सेंट्रल कमिटी से हटा दिया गया है.

गौरतलब है कि पीएम ली को शी जिनपिंग का मुख्‍य प्रतिद्वंदी माना जा रहा था. लेकिन अब इस तरह से शी जिनपिंग के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले चीनी प्रधानमंत्री ली अचानक राजनीतिक परिप्रेक्ष्य से लापता हो गए हैं. इस घटनाक्रम में बाद बीजिंग के सियासी गलियारों में दबी जुबान से चर्चा हो रही है कि शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी का रास्‍ता साफ हो गया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version