व्यापार

सिर्फ1 रुपये में खरीदें इस धनतेरस सोना, जानिए क्या है तरीका…

इस दिवाली और धनतेरस पर आपको सोना खरीदने के लिए हजारों रुपये की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ 1 रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं. इस बार दिवाली पर अपने बजट के हिसाब से गोल्ड खरीद सकते हैं. सोने की कीमत चाहें 50,000 हो या फिर 48,000 लेकिन आप 1 रुपये से सोना खरीदने की शुरुआत कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये सोना खरीद सकते हैं-

हम जिस गोल्ड के बारे में बता रहे हैं वह डिजिटल गोल्ड है. डिजिटल गोल्ड को आप कई तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकते हैं. पुराने वक्त से ही लोग फिजिकल गोल्ड में निवेश करना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन अब लोग सोना चोरी होने के डर से इसे डिजिटल माध्यम से खरीदने लगे हैं.

जानिए कहां से खरीद सकते हैं सोना –

आजकल सभी लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए गोल्ड खरीद सकते हैं. आपको 1 रुपये में भी 1 रुपये में 999.9 शुद्ध सर्टिफाइड गोल्ड मिलेगा.

अपने फोन से खरीद सकते हैं सोना –

गूगल पे (Google pay) के प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए आपको लॉगिन के बाद स्क्रॉल कर नीचे Gold आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मैनेज योर मनी में Buy Gold का ऑप्शन चुनना होगा. यहां आप एक रुपये में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इस पर 3 फीसदी जीएसटी भी देना होगा। इस प्लेटफॉर्म पर अगर 5 रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो 0.9 mg मिलेगा. गोल्ड को बाय के अलावा सेल, डिलिवरी और गिफ्ट का भी ऑप्शन मिलेगा. जब आपको गोल्ड बेचना होगा तो सेल के बटन पर क्लिक करना होगा. गिफ्ट के लिए गिफ्ट का ऑप्शन चुनना होगा.

Paytm पर भी खरीद सकते हैं सोना –

आप अपने Paytm के ऑप्शन पर जाएं और PaytmGold के ऑप्शन पर क्लिक करें. फोनपे से गोल्ड खरीदने के लिए Mymoney पर क्लिक करना होगा.

ये है खरीदने का तरीका –

Google Pay के प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए आपको लॉगिन के बाद स्क्रॉल कर नीचे Gold आइकन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद मैनेज योर मनी में Buy Gold का ऑप्शन चुनें.

यहां आप एक रुपए में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इस पर 3 फीसदी जीएसटी भी देना होगा.

अगर आप 5 रुपए का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो 0.9 mg मिलेगा.

गोल्ड को Buy के अलावा sale, डिलीवरी और गिफ्ट का भी ऑप्शन मिलेगा.

अगर आपको गोल्ड बेचना हो तो Sale के बटन पर क्लिक करना होगा, वहीं गिफ्ट करने के लिए Gift का ऑप्शन चुनना होगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button