
मोतिहारी में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आने वाली सप्तक्रांति एक्स्प्रेस डिरेल होने से बच गई। जिस ट्रैक ट्रेन पर आ रही थी, उसी ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर लोहे के पोल छोड़कर भाग गए। ड्राइवर ने पोल को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई जिससे समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया। घटना मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेल ट्रैक पर कुंअरपुर चिंतावनपुर हॉल्ट के पास की है।
ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगने की वजह से उसके पहिए पटरी पर कुछ दूर तक घिसटते रहे। इससे धुआं निकलने लगा। इस दौरान यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई कि बोगी में आग लग गई है। पर वहां मौजूद आरपीएफ के जवान मयंक कुमार ने फौरन लोगों को समझाया कि ट्रेन में आग नहीं लगी और लोगों के बीच मची अफरातफरी शांत हुई।
इधर, रेल अधिकारियों को जैसे ही यह सूचना मिली कि सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना के बाद फौरन स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित देख ऊपर सूचना भेजी।
कैसे हुआ हादसा –
रेल पथ निरीक्षक नरेश कुमार बिना ब्लॉक लिए ट्रैक पर काम करा रहे थे। इसी दौरान आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन संख्या 12558 मोतिहारी स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। तभी ट्रेन के ड्राइवर की नजर ट्रैक पर चल रहे काम पर पड़ी। पटरियों के बीच से लंबी रेलवे ट्रैक को उठाकर मजबूर पार हो रहे थे। ड्राइवर ने फौरन ट्रेन में इंजरजेंसी ब्रेक लगाना शुरू किया। यह देख मजदूर डर गए और ट्रैक के बीच ही पटरी को छोड़ भाग खड़े हुए। पर समय रहते ड्राइवर ने ट्रेन को रोक लिया। हालांकि ट्रेन का इंजन ट्रैक में फंस गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे