छत्तीसगढ़ दुर्ग – दिनांक 19.10.2022 की रात्रि करीबन 11.30 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि आदर्श पारा सुपेला के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर जुआ खेल रहे है तथा शोर-शराबा कर गाली गलौज कर आस-पास के लोगो को परेशान कर रहे है ।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेजा के मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना के आधार पर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया।
मौके से आरोपीगणों से 52 पत्ती तास एवं 33,990 रूपये जप्त किया गया है। आरोपीगणों का यह कृत्य आस-पास के लोगो में गलत असर पड़ रहा था। आरोपीगणों को प्रतिबंधित करने हेतु पृथक से धारा 151, 107, 116 ( 3 ) जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी के न्यायालय पेश किया गया है।
अपराध क्र.
1007/2022
धारा
13 जुआ एक्ट
जप्त संपत्ति
52 पत्ती ताश एवं 33,990 रूपये ।
आरोपी का नाम-
(1) रजती साहनी पिता दिलीप साहनी उम्र 24 साल,
(2) रोशन लाल चौहान पिता राजकुमार उम्र 25 साल,
( 3 ) सागर चौहान पिता बिरेन्द्र चौहान उम्र 25 साल,
(4) जगदीश मूर्ति पिता श्याम मूर्ति उम्र 24 साल,
( 5 ) नरेन्द्र चौहान पिता राजेन्द्र उम्र 22 साल,
(6) शेख जुबेर पिता शेख मोहम्मद उम्र 30 साल,
(7) प्रदीप तांडी पिता गणपति तांडी उम्र 24 साल,
( 8 ) राकेश गायकवाड़ पिता गोपाल उम्र 22 साल,
(9) मुकेश चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 24 साल,
(10) हेमंत साहू पिता वासुदेव उम्र 30 साल,
( 11 ) रितेश सिंह पिता सिकंदर सिंह उम्र 33 साल
साकिनान इंदिरा नगर, गौतम नगर, लक्ष्मी मार्केट सुपेला
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे