दुर्ग / विद्युत कंपनी द्वारा अंचल में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक नया आयाम जोड़ते हुए 132/33 के.व्ही.उच्चदाब उपकेंद्र पुलगांव, दुर्ग से नवीन स्थापित 33 के.व्ही.लाइन को ऊर्जीकृत किया गया है। लगभग दो किलोमीटर के इस नवीन लाइन के ऊर्जीकृत होने से तिरगाझोला एवं अंडा वितरण केंद्र के लगभग 25 से 30 गांव की विद्युत व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।
मुख्य अभियंता जामुलकर ने बताया कि इस लाइन के विस्तार कार्य पूर्ण कर ऊर्जीकृत करने से दोनों वितरण केंद्रों के अंजोरा, तिरगाझोला, चंदखुरी एवं अंडा में स्थापित 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र की विद्युत व्यवस्था और भी बेहतर हो जाएगी। साथ ही अंडा एवं चंदखुरी क्षेत्र के उच्चदाब विद्युत उपभोक्ताओं को भी सतत विद्युत आपूर्ति में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में लगभग 21000 विद्युत उपभोक्ता हैं।
सहायक अभियंता अविनाश दुबे ने बताया कि पूर्व में पुराने 33 के.व्ही. लाइन से चार सबस्टेशनों अंडा, चंदखुरी, तिरगाझोला, अंजोरा एवं उच्चदाब उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई प्रदाय किया जा रहा था। परंतु नए 33 के.व्ही. लाइन के चार्ज होने से अंडा एवं चंदखुरी को पुराने 33 के.व्ही. लाइन तथा तिरगाझोला एवं अंजोरा को नये 33 के.व्ही. लाइन से विद्युत सप्लाई प्रदाय किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्य से चारों सबस्टेशनों पर भार कम होकर दो भाग में बट गया है। किसी भी फीडर में बिजली बंद होने की स्थिति में एक-दूसरे से कनेक्ट कर विद्युत बहाल किया जा सकेगा। इस तरह से आवश्यकता पड़ने पर चारों सबस्टेशनों को डबल लाइन से विद्युत सप्लाई मिलने से विद्युत व्यवस्था क्षेत्र में मजबूत हो गई है।
लाइन को मुख्य अभियंता एम.जामुलकर एवं अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा द्वारा विधिवत पूजा कर चार्ज किया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता अजीत बिजौरा, पी.के.शर्मा एवं जे.जगन्नाथ प्रसाद, सहायक अभियंता श्रीकांत बड़गैया, अविनाश दुबे एवं तनोज मित्रा और कनिष्ठ अभियंता गोपाल प्रसाद वर्मा सहित उपकेंद्र के समस्त कर्मचारी एवं ऑपरेटर उपस्थित हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com